9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार को था यकीन मौत के बाद लौट आएंगे सब, नाश्ता भी कर लिया था तैयार

परिवार को था यकीन मौत के बाद लौट आएंगे सब, नाश्ते भी कर लिया था तैयार

2 min read
Google source verification
burari

परिवार को था यकीन मौत के बाद लौट आएंगे सब, नाश्ते भी कर लिया था तैयार

नई दिल्ली। बुराड़ी 11 मौत मामले में घर से मिले रजिस्टर लगातार नए राज उगल रहे हैं। अब रजिस्टर में मिली जानकारी ने सबको चौंका दिया है। रजिस्टर में लिखी बातों पर गौर करें तो परिवार इस बात यकीन था कि वे मौत के बाद लौटकर जरूर वापस आएंगे। यही नहीं लौटने के बाद नाश्ता करने की तैयारी भी परिवार के सदस्यों ने पहले ही कर ली थी, इसके लिए उन्होंने छोले रात को ही भीगा कर रख दिए थे।


पुलिस को रसोई घर से मिले थे छोले
जिस वक्त बुराड़ी कांड का पुलिस को पता चला पुलिस तुरंत उस घर में पहुंच गई। घर में तलाश के दौरान पुलिस को जो मिला वो भी चौंकाने वाला था। इस दौरान पुलिस रसोई घर से नाश्ते या फिर खाने के लिए भीगे हुए छोले मिले थे। यही नहीं परिवार के लोगों ने खाने के लिए दही भी जमाइ थी। उस वक्त पुलिस को यही लगा था कि सभी लोगों की हत्या की गई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो जिस तरह से ललित ने अपनी डायरी में लिखा था कि बाबा उन्हें बचाने आएंगे। उसी को सच मानकर घर की महिलाओं ने अगले दिन नाश्ते के लिए तैयारी पूरी कर रखी थी।

बुराड़ी केसः मरने से पहले परिवार को यकीन था कि बदल जाएगा पानी का रंग
ऑफिस के लिए भी थी तैयारी
परिवार को लोगों को ललित ने साफ हिदायत दी हुई थी कि वे न तो परिवार के अन्य सदस्यों और न ही बाहर किसी से अपने मोक्ष या साधना की बात करेंगे। जैसा कि ये साबित हो गया है कि पूरा परिवार ललित की बात पर आंख बंद कर के यकीन करता था। प्रियंका को भी ललित की बात पर पूरा यकीन था। यही वजह है कि उसे यकीन था मर कर हम वापस आएंगे इसके लिए उसने दूसरे दिन ऑफिस जाने की पूरी तैयारी की हुई थी।

बड़ा खुलासाः बुराड़ी 11 मौत मामले में पुलिस को आया फोन, मैं जानता हूं कैसे हुई मौत, वीडियो कर देगा सन्न
4 अन्य आत्माओं से भी बातचीत
पिछले 11 सालों के एक एक रजिस्टर की स्टडी में जुटी क्राइम ब्रांच को इसी तरह एक पेज पर 9 जुलाई 2015 का लिखा मिला है, जिसमें जिक्र है कि अपने सुधार में गति बढ़ा दो। तुम्हारा धन्यवाद करता हूं कि तुम भटक जाते हो पर फिर एक दूसरे की बात मानकर एक छत के नीचे मेल मिलाप कर लेते हो। डायरी में लिखा है कि 5 आत्माएं अभी मेरे साथ भटक रही हैं। यदि तुम अपने में सुधार करोगे तो उन्हें भी गति मिलेगी। इससे सबका फायदा होगा।