scriptबुराड़ी जैसा हजारीबाग केस! गणित के फॉर्मूले की तरह लिखे सुसाइड नोट को देख पुलिस भी हैरान | Burari hazaribagh police found suicide note written like maths formula | Patrika News
क्राइम

बुराड़ी जैसा हजारीबाग केस! गणित के फॉर्मूले की तरह लिखे सुसाइड नोट को देख पुलिस भी हैरान

झारखंड के हजारीबाग में भी बुराड़ी जैसी दिल दहला देने वाली घटना में चौंकाने वाला खुलासा। गणित के सूत्र की तरह सुसाइड नोट लिख कर बताई वजह।

Jul 15, 2018 / 01:16 pm

धीरज शर्मा

hazaribagh

बुराड़ी जैसा हजारीबाग केस! गणित के फॉर्मूले की तरह लिखे सुसाइड नोट को देख पुलिस भी हैरान

नई दिल्ली। देश को हिला देने वाली दिल्ली के बुराड़ी केस जैसी एक के बाद एक दो घटनाएं अब तक सामने आ चुकी है। पानीपत में एक परिवार के चार सदस्यों ने जहां आत्महत्या कर ली, वहीं झारखंड के हजारीबाग में भी एक परिवार के 6 सदस्यों ने मौत को गले लगा लिया। इस घटना से इलाके लोगों में दहशत का माहौल है। उधर पुलिस भी परिवार के कथित खुदकुशी के मामले को लेकर हैरान है। परिवार ने मौत से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है वो गणित के फॉर्मूले की तरह है। ये काफी चौंकाने वाला है।
बुराड़ी कांडः दो हफ्ते में दो राज्य के दो और परिवारों ने दोहराया, चौंका देंगी समानताएं
ऐसे समझाई खुदकुशी की वजह
हजारीबाग में कर्ज से परेशान एक परिवार ने सामूहिक खुदकुशी कर ली है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले की हर ऐंगल से जांच करने का दावा कर रही है। परिवार ने कथित आत्महत्या से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें गणित के सूत्र की तरह वजह को समझाया गया है। इस सूत्र ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। पुलिस अब इस घटना की जांच को अलग-अलग एंगल से खंगालने में जुट गई है।
बड़ी खबरः तिरुमाला तिरुपति मंदिर 6 दिन के लिए होगा बंद, पहली बार श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे दर्शन
एक, दो नहीं तीन सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को घर से तीन सुसाइड नोट मिले हैं। इन पर गणित के सूत्र की तरह सुसाइड की वजह लिखी गई है। आपको बता दें कि घटनास्थल पर महावीर अग्रवाल, उनकी पत्नी किरण की बॉडी फंदे पर, बहू प्रीति पलंग पर, पोती यान्वी की बॉडी सोफा पर मिली। वहीं अमन का गला कटा हुआ मिला। नरेश अग्रवाल की बॉडी अपार्टमेंट के सामने मिली है। पांचवें तल की छत पर रेलिंग पास एक कुर्सी मिली है। संभावना जताई जा रही है कि उन्होंने कूद कर खुदकुशी कर ली। पुलिस को सुसाइड नोट के साथ पावर ऑफ अटर्नी भी मिला है।

Home / Crime / बुराड़ी जैसा हजारीबाग केस! गणित के फॉर्मूले की तरह लिखे सुसाइड नोट को देख पुलिस भी हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो