20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकाबपोश की करतूत सीसीटीवी में कैद…पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा था रात में मेडिकल स्टोर

सरकार अस्पताल परिसर में मेडिकल दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, कवास कस्बे की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahendra Trivedi

Aug 23, 2023

नकाबपोश की करतूत सीसीटीवी में कैद...पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा था रात में मेडिकल स्टोर

नकाबपोश की करतूत सीसीटीवी में कैद...पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा था रात में मेडिकल स्टोर

बायतु के कवास कस्बे में बुधवार तड़के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित एक मेडिकल की दुकान में अज्ञात नकाबपोश युवक ने आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कवास के सरकारी अस्पताल परिसर में बुधवार तड़के करीब पौने चार बजे पेट्रोल से भरी दो बोतल लेकर आए एक युवक ने निजी मेडिकल की दुकान के शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने वाला नकाबपोश युवक पहचान छुपाने के लिए तेल कम्पनी मे काम करने वाले कार्मिकों जैसी ड्रेस पहन कर आया था। दुकान का शटर पूरा फिट बंद था, जिससे आग की लपटें अंदर नहीं जा सकी। इससे दुकान में रखी दवाइयां व अन्य सामान जलने से बच गया। आग की लपटें दुकान के अंदर सामान तक नहीं पहुंच पाने के कारण आग शटर के बाहरी हिस्से से स्वतः ही बुझ गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर नागाणा पुलिस मौका मुआयना किया। नागाणा थानाधिकारी सोम करण ने बताया कि आरोपी युवक की शिनाख्त के लिए कवास कस्बे सहित आसपास की जगहों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मेडिकल स्टोर मालिक किशन लाल ने नागाणा थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ पेट्रोल डालकर दुकान जलाने की रिपोर्ट दी है।
आग लगाने की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी
कवास कस्बे में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। कस्बे में एक निजी विद्यालय परिसर में खड़ी एक कार को आग लगा दी। वहां पर खड़ी एक बाल वाहिनी बस के पिछले हिस्से पर पेट्रोल डालकर जला दिया। घटना की रिपोर्ट नागाणा थाने में दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।