31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकू से प्याज काट रही थी पत्नी, पति ने फल काटने को मांगा, चिल्लाया- पहले मुझे दो… पत्नी ने सीधा सीने में घोंप दिया, मौत

Crime News: महिला ने घटना के बाद खुद ही पुलिस को फोन करके इस घटना के बारे में जानकारी भी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News

Crime News: इंग्लैंड के पूर्वी यॉर्कशायर में पति की हत्या के आरोप का सामना क रही टेरेसा हैनसन के केस की सुनवाई में अहम बातें सामने आई हैं। अदालत में सामने आया है कि रसोई में बहस के बाद उसने पति को चाकू मारा,जिससे उसकी जान चली गई।

अदालत नें 54 साल की टेरेसा हैनसन पर पति पॉल की हत्या का आरोप है। अभियोजन पक्ष का दावा है कि महिला किचन में प्याज काट रही थी और रेड वाइन पी रही थी। इसी दौरान पॉल ने उससे चाकू मांगा। एक ही चाकू के इस्तेमाल पर दोनों अड़ गए। इस पर महिला ने चाकू पीड़ित के सीने में घोंप दिया। जो उसके दिल के पास लगा और उसकी जान चली गई।

हैनसन की अपने पति के साथ तस्वीर IMAGE CREDIT:


महिला ने खुद किया एंबुलेंस के लिए फोन
हैनसन ने इसके बाद एक एम्बुलेंस के लिए 999 पर कॉल किया और उसने कहा कि बहस के बाद उसने पति को गुस्से में मार दिया है। पॉल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया ना जा सका।महिला ने दावा किया कि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका पति पॉल को इतनी चोट लग गई है।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ हुआ कांड, जिस पर भरोसा किया वो दे गया धोखा, अब मुंह सिलकर बैठीं