11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाती महाराज केस: पीड़िता ने किया खुलासा, बाबा चरण सेवा के नाम पर करता है दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि वह अपनी शिकायत लेकर कालका जी थाने गई थी, लेकिन यहां उसको यह मामला थाना फतेहपुर बेरी का बताकर टरका दिया गया।

2 min read
Google source verification
Daati Maharaj

दाती महाराज केस: पीड़िता ने बयां किया दर्द- दुष्कर्म के बाद बताया, इससे मिलेगा मोक्ष

नई दिल्ली। स्वयंभू संत दाती महाराज के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली उनकी शिष्या का अब हत्या का डर सता रहा है। यही कारण है कि पीड़ित परिवार ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि दाती महाराज की ओर से उसको धमकियां दी जा रही हैं। बता दें कि पीड़िता का आरोप है कि दो साल पहले दाती महाराजा और उनके सहयोगियों कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत केस दर्ज किया था।

खुफिया जानकारी न हो जाए लीक, इसलिए पर्सनल टॉयलेट लेकर सिंगापुर पहुंचे किम जोंग उन

पीड़िता को टरकाती रही पुलिस

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी शिकायत लेकर कालका जी थाने गई थी, लेकिन यहां उसको यह मामला मामला थाना फतेहपुर बेरी का बताकर टरका दिया गया। पीड़िता का परिवार पिछले 15 सालों से दाती महाराज का अनुयायी थी। पीड़िता बताती है कि घटना वाली रात उसको सफेद कपड़े पहनाए गए थे। तब बाबा एक बेहद अंधेरी गुफानुमा कमरे में बैठ था। जैसे ही चरण सेवा के लिए उसने अंधरे कमरे में प्रवेश किया तभी बाबा ने उसको पकड़ लिया और कहा कि मैं तुम्हारा भगवान हूं। फिर काहे इधर—उधर भटकना। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान बाबा ने उससे कहा कि मैं तुम्हारी हर प्रकार की वासना का नाश कर दूंगा। इसके बाद बाब और उसके गुर्गों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।

नायक फिल्म के 'अमरीश पुरी' बने पीयूष गोयल, पत्रकार को दिया रेल मंत्री बनने का ऑफर

पीड़िता का आरोप है कि दाती महाराज के अलावा उसके कुछ सहयोगियों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म और फिर कुकर्म किया। पीड़िता के अनुसार इस घटना के बाद उसका बार-बार किया दुष्कर्म किया गया। घटना के दिन के अलावा दाती महाराज ने 26, 27, 28, मार्च 2016 को भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बाबा के सहयोगियों ने भी उसका साथ दिया। पीड़िता के अनुसार इस घटना के बाद बाबा के सहयोगियों ने उससे कहा कि इससे तुम्हे मोक्ष की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि तुम कोई नई नहीं हो। इससे पहले भी कईयों के साथ ऐसा हो चुका है और इसके बाद भी कइयों के साथ ऐसा होगा।