21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक में दाऊद इब्राहिम के हैं 9 घर, एक बिलावल के मकान के पास

भारत की ओर से पाकिस्तान को दिए जाने वाले डोजियर के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम के नौ घर हैं और एक घर में वह ज्यादा दिनों तक नहीं रूकता है

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 23, 2015

Dawood Ibrahim

Dawood Ibrahim

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में नौ घर हैं। इनमें से एक घर उसने दो साल पहले पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी के घर के पास खरीदा था। उसके पास तीन पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं जिनका उपयोग वह निरंतर यात्राओं के लिए करता है।

भारत की ओर से पाकिस्तान को दिए जाने वाले डोजियर के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम के नौ घर हैं और एक घर में वह ज्यादा दिनों तक नहीं रूकता है। इंडिया के मोस्ट वांटेड डॉन ने जो नया घर खरीदा है, वह कराची के क्लिफटन इलाके में जियाउद्दीन अस्पताल के पास शीरिन जिन्ना कॉलोनी में है।

Dawood Ibrahim
डोजियर के मुताबिक, यह घर दो साल पहले सितंबर में अस्पताल के पास इसलिए खरीदा गया था ताकि जरूरत पड़ने पर दाऊद का इलाज करवाया जा सके। यह घर बिलावल भुट्टो के घर के पास है।


दाऊद पाकिस्तान में अपने ठिकाने बदलता रहता है। उसने बहुत संपत्ति अर्जित करली है और जहां भी जाता है, पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों के घेरे में जाता है। डोजियर के मुताबिक, दाऊ द के पास तीन पासपोर्ट हैं। इनमें से दो कराची में जारी किए गए थे, जबकि एक रावलपिंडी से जारी किया गया था। इनमें के नंबर हैं जी-866537 (रावलपिंडी), सी-267185 (क राची) और केसी-285901 (कराची)।

Dawood Ibrahim
दाऊद की पत्नी महाजबीन, बेटी मेहरूक और बेटा मोइन के पास भी पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं और इनके नंबर क्रमश: हैं जे-589103, जे-563473 और जे-588518। मेहरूक की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हो रखी है।

Dawood Ibrahim
मेहरूक के पास भी दो पासपोर्ट हैं। यही नहीं, दाऊद के भाई अनीस और मुस्तकीम के पास भी पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं और इनके नंबर क्रमश: एच-144394 और केए-713357 हैं। डोजियर में कहा गया है कि अमरीका के विदेश विभाग ने 16 अक्टूबर, 2003 को दाऊद को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था और तीन नवंबर 2003 को अल कायदा के सहयोगी के तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रस्ताव संख्या 1267 के तहत संयुक्त राष्ट्र की सूची में शामिल किया गया था।

Dawood Ibrahim
डोजियर में आगे कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के नोटिस के मुताबिक पाकिस्तान दाऊद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने में भी नाकाम रहा।

ये भी पढ़ें

image