
Delhi Builder Murder Case Police Reveals Many Things
देश की राजधानी दिल्ली में भले ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने के दावे करती हो, लेकिन हालात तो कुछ और ही हकीकत बयां कर रहे हैं। दरअसल लूट और हत्याओं के लगातार मामले दिल्ली से सामने आ रहे हैं। रविवार को भई दिल्ली के पॉश इलाके में बिल्डर की हत्या ने हर किसी को सन्न कर दिया। एक दिन बाद इस मामले में कुछ और खुलासे हुए हैं। दरअसल ये खुलासे पुलिस की पड़ताल के दौरान सामने आए हैं। दरअसल वारदात के बाद से ही पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है। इस फुटैज के जरिए पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं।
दिल्ली सिविल लाइन के पॉश इलाके में रविवार सुबह हुई नामी बिल्डर की हत्या के मामले में पुलिस को दो आरोपियों की तलाश है। दरअसल मामले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो आरोपी वारदात को अंजाम देकर बाइक से भागते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें - लड़की ने फोन कर बुलाया, फिर दोस्तों संग मिल जबरन खींची अश्लील तस्वीरें, केस मैनेज करने के लिए ठगे 2.30 लाख
हत्या और लूट की वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने घर और आस-पास के इलाके के सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू किया। इस दौरान एक सीसीटीवी में सामने आया कि, किस तरह दो आरोपी घर की दीवार को लांघ कर बाहर निकले रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ में एक बैग भी है। बैग लेकर ये दोनों आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए आठ टीमें गठित की है। ये टीम लगातार हर एंगल से इस मामले की पड़ताल में जुटी हैं।
CCTV में दिखाई दे रहा है कि किस तरह लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने बदमाश अंदर घुसे तो इन्होंने नौकर के कमरों की कुंडी लगा दी थी। इसके अलावा अंदर दाखिल होने पर एक कमरा अलग से मेड को दिया गया था।
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि मृतक राम किशोर के शरीर पर चाकू के चार वार मिले हैं। तीन उनके पेट पर और एक पीठ पर किया गया है।
इसलिए मामला गंभीर
दरअसल मृतक के घर से मुख्यमंत्री और एलजी आवास भी नजदीक है। ऐसे में इस इलाके में सुरक्षा के इंतजामों को लेकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है, बावजूद इसके बदमाशों ने हत्या और लूट को बखूबी अंजाम दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकल पुलिस के अलावा एएटीएस, स्पेशल स्टाफ की दर्जनभर टीमों को गठन कर जांच में लगा दिया गया है।
ये है मामला
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में रविवार को एक नामी बिल्डर 77 साल के राम किशोर अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी। परिजन के मुताबिक, घटना के समय सभी सो रहे थे। नीचे वाले फ्लोर पर वह अकेले रहते थे और बेटा-बहू फर्स्ट फ्लोर पर थे।
वहीं मृतक के बेटे के मुताबिक, सुबह 6:40 बजे उसने अपने पिता को बिस्तर पर पड़े हुए देखा और उन पर चाकू से 4 वार किए गए थे। बेटे ने बताया कि कुछ गत्ते के डब्बों में कैश भी था, जो गायब है।
यह भी पढ़ें - जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, पुलिस कटहल की सब्जी को ठहरा रही जिम्मेदार
Published on:
02 May 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
