
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi ) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल सरकार भले ही कानून व्यवस्था को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन स्थिति इसके उलट है। राजधानी के द्वारका ( Dwarka ) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
यहां एक महिला दुकानदार की ओर से युवक उधार सिगरेट ना देने पर वो इतना भड़क गया कि गुस्से में चाकू से उसकी गला रेतकर हत्या कर डाली। पुलिस के मुताबिक यहां पर सिगरेट के रुपए को लेकर महिला दुकानदार और ग्राहक के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद नाराज ग्राहक ने महिला दुकानदार की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी।
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की। ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
महिला की निर्मम हत्या से आसपास के इलाके की गुस्साई भीड़ ने पुलिस वैन पर भी हमला कर तोड़फोड़ की गई है। मामला द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके (Dabri Area) का है।
DCP द्वारका के मुताबिक बीते 3 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे सूचना मिली कि सोम बाजार रोड स्थित राजापुरी डाबरी में एक महिला पर चाकू से हमला किया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि विभा नाम की एक महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस घटना के बाद उसके पति ने उसे पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में आरोपी की पहचान राजपुरी के रहने वाले दिलीप के तौर पर हुई है।
स्थानीय लोगों ने आरोपी दिलीप को पुलिस को सौंप दिया, वहीं पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी दिलीप को अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ की ओर से किए गए पथराव में कॉन्स्टेबल सुनील और साहिल घायल हो गए हैं।
दोनों के शरीर पर चोटें आई हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत थाना डाबरी में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी दिलीप को उसके इलाज के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह मृतक विभा से सिगरेट और कुछ किराने का सामान खरीदता था। इसी बीच कुछ पैसे को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। महिला ने उधार सिगरेट देने से इनकार कर दिया। ऐसे में गुस्साए युवक ने अपने बैग से चाकू निकाल कर उसकी गर्दन काट दी।
Published on:
05 Oct 2021 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
