scriptDelhi police cut around 3 lakh challan in five month due to Coronavirus Guideline Violation | Delhi: कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 5 महीने में करीब 3 लाख, 24 घंटे में लापरवाह लोगों के 821 चालान कटे | Patrika News

Delhi: कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 5 महीने में करीब 3 लाख, 24 घंटे में लापरवाह लोगों के 821 चालान कटे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 18, 2021 04:54:25 pm

Delhi कोरोना से जंग के बीच दिल्ली पुलिस ने पांच महीने में करीब 3 लाख लोगों के नियमों का उल्लंघन करने पर काटे चालान

704.jpg
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus Third Wave ) की तीसरी लहर की आहट को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकारें सतर्क हैं। भले ही कोरोना के नए मामलों के आंकड़े अभी चिंता नहीं बढ़ा रहे हैं, लेकिन किसी भी स्तर पर सरकारें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि कोरोना नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। राजधानी दिल्ली ( Coronavirus In Delhi )में बीते पांच महीने में कोरोना नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के 3 लाख चालान काटे गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.