बताया जा रहा है कि, हनी ट्रैप में फंसा कर देवेंद्र शर्मा से उच्च अधिकारियों के नाम और पते मांगने के साथ ही कहां कितने रडार तैनात किए गए हैं, इस तरह का गोपनीय और अहम जानकारी निकाली गई हैं।
डेटिंग ऐप्स पर मिलने के बाद लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंड़ाफोर, तीन गिरफ्तार
यही नहीं माना जा रहा है कि, इन जानकारी की वजह से आने वाले वक्त में भारत को काफी नुकसाल पहुंचाए जाने की संभावना है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने आरोपी देवेंद्र शर्मा को 6 मई को खुफिया एजेंसी के मिले इनपुट पर गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवेंद्र शर्मा को धौला कुआं से गिरफ्तार किया गया है। देवेंद्र शर्मा मूल रूस से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।Crime Branch of Delhi Police has arrested an Indian Air Force jawan on charges of espionage. The name of the accused has been told as Devendra Sharma. There is a suspicion of the hand of Pak’s intelligence agency ISI in this whole work: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 12, 2022
फेसबुक के जरिए महिला से हुई दोस्ती
मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र शर्मा की की एक महिला से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई। दरअसल महिला की प्रोफाइल से उसकी फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे देवेंद्र ने एक्सेप्ट कर लिया।
देवेंद्र शर्मा को फोन सेक्स के जरिये ट्रैप में लिया गया। इसके बाद देवेंद्र से कुछ अहम और संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई। यही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक, जिस नंबर से वह महिला देवेंद्र शर्मा से बात करती थी, वह भारतीय सर्विस प्रोवाइडर का नंबर है।
एक तरफ देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है तो दूसरी तरफ अब पुलिस इस मामले से जुड़ी उस महिला की तलाश में है जिसने देवेंद्र को फंसाया है। माना जा रहा है कि महिला के मिलने से कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की जा सकती हैं।
ISI के दखल की आशंका
दरअसल पुलिस को शक है कि इस पूरे काम में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ है। हनी ट्रैप को अंजाम देने में खुफिया एजेंसी ISI लगी हुई है। पुलिस को आरोपी की पत्नी के बैंक एकाउंट में कुछ संदिग्ध ट्रांसेक्शन भी मिली हैं।