7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आपराधिक गैंग से जुड़े लोगों पर बड़ा एक्शन, दिल्ली-हरियाणा में 20 जगहों पर छापेमारी, लाखों रुपए और हथियार जब्त

Delhi Police Raid: बुधवार सुबह-सुबह दिल्ली पुलिस ने आपराधिक गैंग से जुड़े लोगों पर बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली-हरियाणा में आपराधिक गैंग से जुड़े लोगों के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चल रही है। इस अभियान में 20 लाख रुपए से अधिक कैश और हथियार जब्त होने की सूचना मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
special_cell_delhi_police.jpg

Delhi Police Special cell

Delhi Police Raid: तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के एक दिन बाद आज दिल्ली पुलिस आपराधिक गैंग से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है। बुधवार सुबह दिल्ली के द्वारका जिले की पुलिस ने 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार द्वारका जिला पुलिस एक आपराधिक गिरोह से जुड़े व्यक्तियों पर सुबह-सुबह दिल्ली और हरियाणा में 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी और तलाशी ले रही है। विभिन्न स्थानों से हथियार, नकदी और अवैध पदार्थ बरामद किया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि द्वारका पुलिस ने विदेश में बैठे बदमाशों और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। सोनीपत और झज्जर समेत दिल्ली में कुछ जगहों पर छापेमारी की गई है।


20 लाख रुपए और हथियार बरामद

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने आगे बताया कि दिल्ली से एक जगह से करीब 20 लाख की बरामदगी हुई है, इसके अलावा हरियाणा के झज्जर व अन्य जगहों से हथियार बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है, दिल्ली पुलिस दूसरे राज्यों से बरामदगी का ब्योरा जुटा रही है। दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ होने की बात कही जा रही है।

खबर अपडेट की जा रही है....