
नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला में डबल मर्डर और 12 लाख की लूट की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वारदात के आरोपी और गेम के असली मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि नरेला इलाके में 26 अप्रैल के दिन एक कैश वैन लूटी गई। वैन से 12 लाख की लूट हुई और बदमाशों ने वैन के सिक्यॉरिटी गार्ड और कैशियर की हत्या भी कर दी। बहुत मशक्कत के बाद पुलिस के हाथ ये बड़ी कामयाबी लगी है।
हरिद्वार में मिला आरोपी और गिरोह
पुलिस ने बताया कि आरोपी भारत भूषण उर्फ टोनी और उसका गिरोह वारदात के बाद हरिद्वार पाप धोने चले गए थे। पुलिस ने आगे बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है, उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने तीन बार फायरिंग की जिसके जवाब में आरोपी ने भी गोली चलाई जिसमें पुलिस के एक कांस्टेबल को भी गोली लगी।
बड़ी लूट और हत्याओं में शामिल है गिरोह
पुलिस ने जानकारी दी कि इस गिरोह ने 10 बड़ी लूट और 5 हत्याएं भी की हैं। पुलिस को काफी समय से इस गिरोह की तलाश थी। आरोपी टोनी सिर्फ 8वीं कक्षा तक पढ़ा है और हत्या, लूट और रंगदारी की कई वारदातों में भी शामिल है। 2015 में रंगदारी मांगने के एक मामले में नरेला पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
बदमाशों के पास से मिले पिस्टल, देसी कट्टा और कारतूस
आरोपियों के पास से पुलिस को 3 पिस्टल, एक देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस समेत 1 मैगजीन मिले। साथ ही उनके पास से लगभग 10 लाख का कैश भी बरामद हुआ। गिरफ्त में आए बदमाशो में महावीर सिंह, दीपक उर्फ मंतर , गुरुचरन सिंह , विकास भारद्वाज उर्फ धर्मेंद्र हैं। ये सभी आरोपी 24-35 साल के बताए जा रहे हैं।
26 अप्रैल की है घटना
गौरतलब है कि 26 अप्रैल को करीब ढाई बजे डीएसआईडीसी वर्धमान मॉल के पास 3 बदमाशों ने एक कंपनी की कैश वैन लूटी। बदमाशों ने रजनीकांत (कैशियर) व प्रेमकुमार (गार्ड) की हत्या कर दी और 12 लाख लेकर फरार हो गए थे।
Published on:
03 May 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
