scriptEx-IB officer’s Murder: Neighbour’s son and his friend arrested | मामूली विवाद में रिटायर IB ऑफिसर की बेरहमी से हत्या, 4 दिन बाद खुला राज, पड़ोसी निकला कातिल | Patrika News

मामूली विवाद में रिटायर IB ऑफिसर की बेरहमी से हत्या, 4 दिन बाद खुला राज, पड़ोसी निकला कातिल

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 07:57:31 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Ex-IB officer’s Murder case: कर्नाटक पुलिस ने मैसूर में 82 वर्षीय सेवानिवृत्त इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी की हत्या के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या संपत्ति विवाद को लेकर हुई है।

police_janch.jpg
Ex-IB officer’s Murder: Neighbour’s son and his friend arrested

Ex-IB officer’s Murder case: चार दिन पहले मैसूर यूनिवर्सिटी कैंपस में पैदल टहल रहे रिटायर आईबी ऑफिसर की कार की टक्कर से मौत हो गई थी। शुरुआत में यह मामला हिंट एंड रन का लग रहा था। लेकिन चार दिन बाद आज इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि रिटायर अफसर की कार से कुचलकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पड़ोसी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.