
कर्नाटक: साफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या के बाद फूटा आक्रोश, मां ने पूछा- मेरा बेटा सैनिक था या आतंकवादी ?
बेंगलुरु। कर्नाटक के बीदर में बच्चा चोर की अफ़वाह के चलते भीड़ द्वारा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में उसके परिवार ने गंभीर सवाल उठाए हैं। अपने बेटे की मौत से आहत मां ने सरकार से पूछा है कि 'क्या मेरा बेटा आतंकवादी था ? या वह सीमा पर भारत-पाक जंग लड़ने गया था?' मृत युवक मोहम्मद आजम के परिवार ने मांग की है कि सरकार को तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक न्यूज को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।
छलका मां का दर्द
बीदर की घटना में मृत मोहम्मद आजम की मां ने मीडिया से बातचीत में अपना आक्रोश व्यक्त किया। मां ने गुस्से में कहा कि पुलिस उनके बेटे की सुरक्षा करने में नाकामयाब रही। मां ने सरकार से अपने बेटे के कातिलों को सख्त सजा देने की मांग करते हुए पूछा कि 'क्या मेरे बेटे ने भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर पार कर लिया था? क्या वह कोई आतंकवादी था ? पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही, उसने कोई कदम क्यों नहीं उठाया।'
अफवाहों ने ली एक और जान
देश भर में बच्चा चोर की अफवाहों के चलते 25 से अधिक लोग जान गवां चुके हैं। हालांकि सरकार ने ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए कुछ कदम उठाए हैं लेकिन ऐसी अफवाहों पर लगाम नहीं लग रही है। घटना में मृत युवक के पिता मोहम्मद उस्मान ने कहा कि 'मेरे 32 साल के बेटे को वॉट्सएप पर अफवाह के चलते मार डाला गया। मेरा बेटा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और पढ़े लिखे लोगों की भीड़ ने एक अफवाह पर विश्वास कर उसको मार डाला। मैं सरकार से अपील करता हूं कि घटना में शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा दे।'
क्या है मामला
हैदराबाद का रहने वाला मोहम्मद आजम पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ किसी काम से बीदर जिले के मुकरी नामक स्थान पर गया था। वापसी यात्रा में ये युवक कुछ बच्चों को चॉकलेट बांटने लगे। तभी ये अफवाह फ़ैल गई कि ये लोग बच्चा चोर हैं। इसके बाद काफी संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए और उन्होंने चारों लोगों पर हमला कर दिया। जब ये लोग भागे तो ग्रामीणों ने उनका पीछा भी किया और पकड़कर इनकी बुरी तरह पिटाई की। इस दौरान वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा थे, लेकिन युवकों को बचाया नहीं जा सका।
Published on:
17 Jul 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
