नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु रॉय ने शुक्रवार दोपहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हिमांशु रॉय को कई सनसनीखेज अपराधों व हाईप्रोफाइल मामलों में जांच के संचालन का श्रेय दिया जाता है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि रॉय ने नरीमन प्वांइट के अपने सुनीति अपार्टमेंट में अपरान्ह करीब एक बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपने मुंह में गोली मार ली।