
युवक की पिटाई करता पुलिसकर्मी
Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक कांस्टेबल ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि युवक डीएम साहब के पास फरियाद लेकर पहुंचा था, तभी वहां मौजूद डीएम के गनर को किसी बात को लेकर गुस्सा आ गया और युवक पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। डीएम ऑफिस में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
गनर ने फरियादी की जमकर की पिटाई
दरअसल, बीते सोमवार को बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला किसान डीएम ऑफिस में अपने भाई की मौत पर आर्थिक मदद की फरियाद लेकर पहुंचा था। वहां मौजूद अधिकारियों ने किसान के कागजात देखे, जिस पर मौत का कारण हैंगिंग दर्शाया गया था। अधिकारियों ने युवक को बताया कि उसके भाई की मौत दुर्घटना बीम क्लेम के तहत नहीं आती है। इस पर कथित तौर पर युवक भड़क गया और दफ्तर में ही हंगामा करने लगा। इसके बाद डीएम साहब के गनर ने अपना आपा खो दिया और युवक पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए और घसीटते हुए चैंबर से बाहर लाकर धकेल दिया। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। घटना चार सेकेंड का है। जिसके बाद यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच के दिए आदेश
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद बांदा के सिटी मजिस्ट्रेट ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार की है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक बांदा को भी जानकारी दे दी गई है।
Updated on:
29 Jun 2023 09:19 am
Published on:
29 Jun 2023 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
