
हरियाणा: सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस ने बताया ‘धंधेवाली’, एसएचओ समेत 4 सस्पेंड
नई दिल्ली। हरियाणा के पंचकुला में खाकी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां पंचकुला पुलिस ने एक सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को ‘धंधेवाली’ बता दिया। पुलिस की इस अमर्यादित टिप्पणी और मामले में बरती गई लापरवाही को लेकर एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने वालों में एसएचओ के अलावा पुलिस पोस्ट इन-चार्ज और एक महिला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार घटना मोरनी हिल्स इलाके की है। यहां सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई एक महिला जब अपनी शिकायत लेकर पंचकुला पुलिस स्टेशन पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने न केवल उसकी बात सुनने से मना कर दिया, बल्कि उसकी 'धंधेवाली' बताकर अमानवीय व्यवहार भी किया। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पीड़िता को टरका कर मनीमाजरा स्थित चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन जाने की बात कह दी। जिसके बाद पीड़िता ने मनीमाजरा पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जहां से उसको पंचकुला के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के पति ने चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन को बताया कि पंचकुला पुलिस ने उसकी पत्नी को ‘धंधेवाली’ समझकर वहां से टरका दिया था।
वहीं केस दर्ज होने के बाद पंचकुला पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन सभी मोबाइल फोन्स को सीज कर दिया है, जो महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के समय सक्रिय थे। इसके साथ ही घटना में आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 22 साल की महिला के साथ 15 से 18 जुलाई के बीच सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में 38 लोगों को आरोपी बनाया था। इन आरोपियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
Published on:
22 Jul 2018 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
