7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस ने बताया ‘धंधेवाली’, एसएचओ समेत 4 सस्पेंड

सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई एक महिला जब अपनी शिकायत लेकर पंचकुला पुलिस स्टेशन पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने न केवल उसकी बात सुनने से मना कर दिया, बल्कि उसकी धंधेवाली बताकर अमानवीय व्यवहार भी किया।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jul 22, 2018

Haryana Police

हरियाणा: सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस ने बताया ‘धंधेवाली’, एसएचओ समेत 4 सस्पेंड

नई दिल्ली। हरियाणा के पंचकुला में खाकी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां पंचकुला पुलिस ने एक सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को ‘धंधेवाली’ बता दिया। पुलिस की इस अमर्यादित टिप्पणी और मामले में बरती गई लापरवाही को लेकर एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने वालों में एसएचओ के अलावा पुलिस पोस्ट इन-चार्ज और एक महिला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।

शशि थरूर की बयानबाजी से राहुल गांधी नाराज, बोले- कार्रवाई में नहीं करूंगा कोई संकोच

रिपोर्ट के अनुसार घटना मोरनी हिल्स इलाके की है। यहां सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई एक महिला जब अपनी शिकायत लेकर पंचकुला पुलिस स्टेशन पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने न केवल उसकी बात सुनने से मना कर दिया, बल्कि उसकी 'धंधेवाली' बताकर अमानवीय व्यवहार भी किया। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पीड़िता को टरका कर मनीमाजरा स्थित चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन जाने की बात कह दी। जिसके बाद पीड़िता ने मनीमाजरा पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जहां से उसको पंचकुला के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के पति ने चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन को बताया कि पंचकुला पुलिस ने उसकी पत्नी को ‘धंधेवाली’ समझकर वहां से टरका दिया था।

कांग्रेस ने 2019 में 300 सीटें हासिल करने का बैठाया गणित, राहुल को गठबंधन का चेहरा बनाने की शर्त

वहीं केस दर्ज होने के बाद पंचकुला पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन सभी मोबाइल फोन्स को सीज कर दिया है, जो महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के समय सक्रिय थे। इसके साथ ही घटना में आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 22 साल की महिला के साथ 15 से 18 जुलाई के बीच सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में 38 लोगों को आरोपी बनाया था। इन आरोपियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे।