
नई दिल्ली। हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस से देश में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़क से लेकर संसद तक इस घटना को लेकर आक्रोश है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। पीड़िता के परिजन भी जल्द से जल्द इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं, पीड़िता की छोटी बहन से जो खुलासा किया है उसने सबको चौंका दिया है।
'दिशा' की छोटी बहन ने कहा कि अगर पुलिस ने हमारी सही से मदद की होती है और समय पर घटनास्थल पर पहुंच जाती तो आज मेरी दीदी जिंदा होती है। उन्होंने कहा कि जब उनकी दीदी का फोन आया तो छह मिनट तक उनसे बात हुई। उन्होंने कहा कि दीदी ने आखिरी में बस इतना कहा कि उन्हें डर लग रहा है। दिशा की छोटी बहन ने बताया कि उन्होंने पुलिस को भी फोन किया, लेकिन पुलिस ने सही से रिस्पॉंस नहीं दिया और केवल सीसीटीवी फुटेज देखती रही। पीड़िता की छोटी बहन का साफ कहना है कि अगर पुलिस सही से काम होती है तो आज दीदी कम से कम जिंदा होती।
इतना ही नहीं परिजन का यह भी कहना है कि आरोपियों ने स्कूटर पंचर होने की बात छूट कही थी। परिजन का कहना है कि स्कूटर में हवा नहीं था, लेकिन आरोपियों ने उसे चकमा देते हुए इधर-उधर घुमाया और अंत में इस संगीन वारदात को अंजाम दिया। दिशा के परिजन लगातार पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि, शुरुआत में पुलिस ने उनकी सही से मदद नहीं की और पीड़ित परिवार को थानों का चक्कर भी लगवाया। फिलहाल, इस केस के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
Published on:
03 Dec 2019 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
