7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्ग-राजहरा ट्रेन में शराब के नशे में होती है गाली-गलौज, चाकू भी लहराया

दुर्ग से मरोदा होकर दल्लीराजहरा तक चलने वाली यात्री ट्रेन अब महिलाओं व सभ्य परिवारों के सफर करने लायक नहीं रही। ट्रेन में शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट की घटना होना आम बात हो गई है। यात्रियों की सुरक्षा के उपाय नहीं है।

3 min read
Google source verification
दुर्ग से मरोदा होकर दल्लीराजहरा तक चलने वाली यात्री ट्रेन अब महिलाओं व सभ्य परिवारों के सफर करने लायक नहीं रही। ट्रेन में शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट की घटना होना आम बात हो गई है। यात्रियों की सुरक्षा के उपाय नहीं है।

Hooliganism in train : दुर्ग से मरोदा होकर दल्लीराजहरा तक चलने वाली यात्री ट्रेन अब महिलाओं व सभ्य परिवारों के सफर करने लायक नहीं रही। ट्रेन में शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट की घटना होना आम बात हो गई है। यात्रियों की सुरक्षा के उपाय नहीं है। पुलिस गश्त की भी व्यवस्था नहीं है। मरोदा से दल्लीराजहरा आरपीएफ प्रभारी विनय कुमार सिन्हा से शासकीय नंबर संपर्क करने पर फोन हमेशा व्यस्त बताता है। ऐसे में यात्री किसके पास शिकायत करें, समझ नहीं पा रहे हैं। रेलवे अधिकारी भी ध्यान नहीं देते हैं। ट्रेन में रेलवे पुलिस की उपस्थिति अनिवार्य है।

चलती ट्रेन में मारपीट व चाकू लहराने की घटना

सोमवार को दुर्ग से ट्रेन मरोदा पहुंची तो सब ठीक था। यहां सैकडों मजदूर घर जाने चढ़े। इसमें से कई मजदूर शराब के नशे में थे। ट्रेन मरोदा से दल्लीराजहरा के लिए निकली तो कुछ लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। ट्रेन में चाकू लहराने लगे। वाद-विवाद बढ़ा तो बहस शुरू हो गई। ट्रेन में गहमागहमी की स्थिति बनने के बाद महिलाएं परेशान होने लगी।

यह भी पढ़ें :

राजनांदगांव-अंतागढ़ स्टेट हाइवे पर खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों ने दो घंटे तक किया चक्काजाम

पुलिस कर्मी से भी की बदतमीजी

सिकोसा क्षेत्र का एक मजदूर तेज आवाज में गाली-गलौज कर रहा था। ट्रेन में मौजूद पुलिस सिपाही ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना। तब पुलिस कर्मी ने उसे पकड़कर रेलवे पुलिस के पास ले जाने की बात कही, तब शांत हुआ।

महिलाओं ने कहा-रेलवे यात्री की सुरक्षा पर भी ध्यान दें

इधर महिला यात्री दीपिका, सोनिया बाई व जानकी बाई ने कहा कि जब जब इस ट्रेन में बैठकर सफर किया, तब अव्यवस्था की शिकार हुई। सबसे ज्यादा परेशानी शराबी लोगों से हैं, जो शराब पीकर ट्रेन में चलते हैं, जो काम करने मरोदा जाते हैं। वापस ट्रेन में बैठकर घर आते हैं तो शराब पीकर हुल्लड़बाजी करते हैं। रेलवे पुलिस की तैनाती जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :

सरकारी व निजी भवनों में नहीं लगा तड़ित चालक, 12 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले भवनों-टॉवरों में अनिवार्य

यात्री ट्रेन की क्षमता 640 पर यात्रा कर रहे 1000 से अधिक

ट्रेन में कुल 8 बोगी है। इन 8 बोगियों में लगभग 640 सीटें हैं लेकिन रोज लगभग 1000 से अधिक लोग सफर करते हैं। बीते दिनों सांसद भोज राजनाग ने पुष्टि की कि ट्रेन में 4 और बोगी बढ़ाई जाएगी। जिसकी मंजूरी रेलवे के डीआरएम से मिल चुकी है।

यात्रियों की मांग पर बोगी बढ़ाने को दी मंजूरी

रेलवे विभाग के अनुसार ट्रेन का विस्तार होने से यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जबकि बोगी 8 ही है। इस वजह से 12 बोगी वाली ट्रेन चलाने की मांग यात्री कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखकर प्रपोजल बनाकर डीआरएम व जीएम ने मंजूरी दी है। अंतागढ़ से रायपुर तक चलने वाली ट्रेन में बालोद, कांकेर, दुर्ग, रायपुर जिले के यात्री सफर करते हंै। वर्तमान में अंतागढ़ से रायपुर तक चल रही ट्रेन में 8 बोगी ही है, जबकि 2017-18 से लेकर 2022-23 तक 6 साल में ट्रेन का विस्तार 59 किमी हो चुका है। पहले दल्ली से रायपुर तक ट्रेन चलती थी। जो अब अंतागढ़ से रायपुर तक चल रही है।

ट्रेन में शराब पीकर यात्रा व हुल्लड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी

रेलवे बालोद थाना प्रभारी टीएस ध्रुव ने कहा कि मरोदा से दल्लीराजहरा तक चलने वाली ट्रेन में गश्त की जाएगी। पहले रेलवे पुलिस गश्त कर रही थी। अभी रेलवे पुलिस के कुछ सिपाही ट्रेनिंग में है, इस वजह से थोड़ी परेशानी है। ट्रेन में शराब पीकर यात्रा व हुल्लड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। हमारे पास भी शिकायत आई है। इस पर कार्रवाई की जाएगी।