25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेखौफ बदमाश दे रहे पुलिस को चुनौती, एक रात में दिया कई वारदातों को अंजाम- देखें वीडियो

- अज्ञात बदमाश चंदन के बेशकीमती पेड़ काट कर ले गए बदमाश- सोयाबीन से भरी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली अज्ञात चोर चुरा कर ले गए

2 min read
Google source verification

धार

image

Deepesh Tiwari

Dec 25, 2022

police_in_tension.jpg

,,

मध्यप्रदेश के धार जिले में इन दिनों अपराधों में वृद्धि होती दिख रही है। एक ओर जहां अनेक जगहों पर लगातार चोरी लूट और डकैती की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं, वहीं वारदात का अंजाम देने वाले बेखौफ बने हुए हैं। ऐसे में बढ़ती हुई वारदात से पुलिस प्रशासन खासी परेशानी में नजर आ रहा है।

ऐसी ही एक ताजा घटना शनिवार—रविवार की दरमियानी रात अमझेरा थाना अंतर्गत सामने आई। जहां रात में अज्ञात चोरों बदमाशों ने तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया। इन वारदातों में वे लाखों रुपए के ट्रैक्टर ट्राली भरे सोयाबीन सहित चंदन के बेशकीमती पेड़ काट कर ले गए। क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मचा हुआ है।

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार अमझेरा निवासी अनाज व्यापारी प्रशांत ओमप्रकाश खंडेलवाल के वेयरहाउस से शनिवार रविवार रात्रि में सोयाबीन से भरी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली अज्ञात चोर चुरा कर ले गए, जिसकी कीमत ट्रैक्टर ट्रॉली सहित करीब 6 से 7 लाख बताई जा रही है। वहीं एक अन्य मामले में अमझेरा के ही हरदम लाला श्री हनुमान मंदिर से अज्ञात बदमाशों द्वारा 3 बड़े चंदन के पेड़ काट कर ले गए। इसके अलावा क्षेत्र में अमझेरा के समीप ग्राम राजपुरा से भी श्री हनुमान मंदिर से एक चंदन का पेड़ अज्ञात बदमाश काटकर चुरा ले गए।

वहीं इन घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद से अमझेरा पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद उनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके बाद पुलिस द्वारा चोर बदमाशों के जामदा भूतिया इलाके में सर्चिंग किए जाने की बात सामने आ रही है, वही जिलेभर में लगातार बढ़ रहे बदमाशों के उत्पात से पुलिस प्रशासन पर आम लोग सवाल उठाने लगे हैं। जानकारों का मानना है कि पूर्व में हुई कुछ वारदातों को पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने के चलते ही बदमाश क्षेत्र में बेखौफ हो गए हैं। और बिना किसी डर के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में बदमाशों द्वारा की गई वारदातें पुलिस को चुनौती देती दिख रहीं हैं।

पूर्व में भी हो चुकी हैं वारदातें
अभी कुछ समय पहले ही धार के रिंगनोद में नाबालिग को भगाकर ले जाने के मामले में समझौता नहीं कराने से नाराज लोगों ने पंच पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक गांव में समझौता करवाने का काम करते था। सात महीने पहले जब आरोपी का बेटा गांव की नाबालिग को लेकर भाग गया था।

इसके बाद से आरोपी का परिवार मृतक पर समझौता करवाने के लिए दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर सोमवार रात बदमाशों ने पंच पति को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद समेत पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।