
नई दिल्ली। INX मीडिया केस में फंसे देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को एक बार फिर अदालत से निराशा हाथ लगी है।
ईडी के मसले में न तो सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को अग्रिम जमानत दी गई और गुरुवार देर शाम उनको राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
कोर्ट के आदेशानुसार चिदंबरम को अब 19 सितंबर तक अब तिहाड़ जेल में ही समय काटना होगा।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि देश के वित्त से लेकर गृह मंत्री तक रह चुके चिदंबरम की पहली रात तिहाड़ जेल में कैसी गुजरी।
दरअसल, जेल में चिदंबरम की पहली रात एक सामान्य कैदी की तरह ही गुजरी। हालांकि कोर्ट के कहने पर जेल प्रशासन ने उनको कुछ सुविधाएं दी हैं।
पूर्व वित्त मंत्री को जेल नंबर 7 में रखा गया है। यहां पूर्व वित्त मंत्री के लिए अगल से सेल की व्यवस्था की गई है। कोर्ट के आदेश पर उनको वेस्टर्न टॉयलेट आदि की सुविधा मिली है।
कोर्ट ने चिदंबरम के चश्मा और दवाइयों को साथ रखने की इजाजत दी है। उनकी सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
रात में सोने के लिए उनको तकिया और कंबल दिया गया है। इसके साथ्ज्ञ ही उनकेा टीवी और अखबार की सुविधाएं भी दीं गईं हैं।
जेल प्रशासन की ओर से उनको सुबह नाश्ते में चाय और पोहा के साथ दलिया व ब्रेड दिया दिया है।
Updated on:
06 Sept 2019 11:10 am
Published on:
06 Sept 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
