
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नए साल के पहले दिन ही सेना का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार को रजौरी जिले के नौशेरा में आतंकियों के होने की सूचना मिलने पर सेना ने सर्च आपरेशन चलाया और आतंकियों को घेर लिया। उसके बाद से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है।
आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए। फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
अभी तक इस मुठभेड़ में किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों के जवानों ने आतंकियों को नौशेरा के जंगल में घेर लिया है। आपरेशन वाले इलाके में सेना ने सर्तकता के लिहाज से सेना को तैनात कर दिया है। सेना के जवानों को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
Updated on:
01 Jan 2020 10:27 am
Published on:
01 Jan 2020 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
