25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu-Kashmir : बड़गाम सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, पहली बार चीनी ग्रेनेड का हुआ इस्तेमाल

आतंकियों ने पहली बार चीनी ग्रेनेड से हमला बोला। ग्रेनेड सीआरपीएफ कैंप के गेट के पास फटा।

less than 1 minute read
Google source verification
granade attack

आतंकियों ने पहली बार चीनी ग्रेनेड से हमला बोला।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में अज्ञात बाइक सवार आतंकियों ने शुक्रवार को बड़गाम के नामथियाल में ग्रेनेड से हमला बोला। आतंकियों ने सीआरपीएफ की 43 बटालियन के शिविर पर यह हमला बोला है। इस हमले के लिए आतंकियों ने एक चीनी ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि चीनी ग्रेनेड से सीआरपीएफ कैंप पर यह पहला हमला है।

सीआरपीएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिकक आतंकियों द्वारा इस्तेमाल ग्रेनेड सीआरपीएफ कैंप के गेट के पास फटा। अभी तक इस घटना में नुकसान की सूचना नहीं है।

बीजेपी के 3 नेताओं की गोली मारकर हत्या

एक दिन पहले आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के वाईके पोरा में BJP युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव फिदा हुसैन व अन्य दो साथी नेताओं समेत गोली मार दी थी। इनमें फिदा हुसैन ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य बीजेपी नेताओं ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आतंकी हमले में मारे गए बीजेपी नेताओं की पहचान फिदा हुसैन यट्टू, उमर राशिद बेग और उमर रमजान हजाम के रूप में हुई। आज उनके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।