
रिहा होंगे जेसिका लाल व तंदूर हत्याकांड जैसे अपराधों में शामलि 20 दुष्कर्मी समेत 155 बड़े अपराधी, ये है सूची
नई दिल्ली। एक ओर जहां मंदसौर, सतना और अब हरियाणा में बच्चियों से रेप की घटनाओं से देश में घमासान मचा है, वहीं दुष्कर्म के केस में सजा काट रहे खूंखार अपराधियों को तिहाड़ जेल से रिहा करने की तैयारी चल रही है। इनमें से एक ने राष्ट्रपति का स्क्यिोरिटी रहने के दौरान बुद्धा जयंती पार्क में एक युवती का दुष्कर्म किया था।
जबकि दूसरा अपराधी चर्चित तंदूर हत्याकांड में शामिल सुशील शर्मा और जेसिका लाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनु शर्मा है। इसके साथ ही देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर को भी रिहा करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि देवेंद्र 1993 के दिल्ली बम ब्लास्ट मामले का दोषी है।
20 रेपिस्ट समेत 155 कैदी
बता दें कि तिहाड़ जेल से 20 रेपिस्ट समेत 155 कैदियों को रिहा किया जा रहा है। जेल से जिन दुष्कर्मियों को छोड़ने की तैयारी चल रही है, उनमे 16 कैदी तो ऐसे हैं जिन्होंने नाबालिग लड़कियों को अपना निशाना बनाया है। यही नहीं इनमें से 9 लोगों ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग पीड़िताओं की निर्मम हत्या कर डाली। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों की जो लिस्ट बनाई है, उसमें पांच पाकिस्तानी आतंकियों को भी शामिल किया गया है। यह लिस्ट अब सेंटेंस रिव्यू बोर्ड को भेजी जाएगी।
जेल प्रशासन के अनुसार नियमानुसार अगर एक कैदी उम्र कैद की सजा के दौरान 14 साल की जेल काट चुका हो या तीन साल तक उसका आचरण अच्छा रहा हो तो उसकी रिहाई के लिए उसका नाम रिव्यू बोर्ड भेजा जाता है। जिसके बाद उनके रिहा करने संबंधी आगे की कार्यवाही की जाती हैं
Updated on:
03 Jul 2018 03:10 pm
Published on:
03 Jul 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
