
नई दिल्ली। झारखंड के चाईबासा से 30 किलोमीटर दूर मंझारी इलाके में एक आवासीय होटल में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से एक महिला व दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी तरह जल चुके चारों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
डेढ़ साल का मासूम भी जला
मरने वालों में होटल संचालक रोहित बिरुवा की पत्नी सोमवारी कुई (28), उसका डेढ़ साल का बेटा राज बिरुवा, 11 साल का भाई जक्शन बिरुवा और कारीगर जोरी भुइयां (45) शामिल हैं। वहीं, जिस समय यह घटना हुई उस दौरान होटल मालिक रोहित और उसका ससुर भी होटल के अंदर ही थे। इन दोनों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
हवा चलने की वजह से लगी आग
बता दें कि जिस होटल में आग लगी वह मंझारी थाना क्षेत्र के पिंडरी-सिंदरी गांव के समीप था। रोहित ने उसे आवासीय होटल का रूप दे दिया था। उसका पूरा परिवार इसी में रहता था। शनिवार की शाम होटल का एक कारीगर आग जलाकर पकौड़े तल रहा था। इसी दौरान तेज हवा चलने की वजह से आग भड़क गई और पुआल के छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया।
किसी ने नहीं सुनी चीख-पुकार
जिस दौरान आग लगी उस समय रोहित की पत्नी सोमवारी अपने बच्चे के साथ अंदर आराम कर रही थी। आग की लपटें उठती देख सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन किसी को भी उनकी चीख-पुकार सुनाई नहीं दी। देखते ही देखते चारों आग की चपेट में आ गए और पूरी तरह जल गए। वहीं, होटल को आग में जलता देख कुछ देर बाद लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मंझारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जले हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
29 Apr 2018 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
