
शोपियां में आतंकियों ने किया आईईडी धमाका, एक अफसर समेत 3 जवान घायल
नई दिल्ली। रमजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। महीने की शुरुआत से ही आतंक का दोस्त पाकिस्तान सीमा पार से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। सोमवार सुबह भी पाक ने अपनी नापाक हरकत का नमूना पेश किया। जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने आईईडी धमाका किया। आतंकियों के इस हमले में सेना की गाड़ी भी आ गई। जिसके चलते एक अफसर समेत 3 जवान घायल हो गए हैं।
भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, कहा- गिलगित-बाल्टिस्तान समेत कब्जाए हिस्सों को कर दे खाली
आतंकियों की ओर से शोपियां में आईईडी धमाका किया गया जिसकी चपेट में सेना की गाड़ी आ गई। सीमापार से आतंकी हमले या सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है। इससे पहले खुदवानी कुलगाम में भी शनिवार रात आतंकवादियों ने एक सेना कैम्प पर हमला कर दिया था। शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी के कैम्पस स्थित सेना के कैम्प पर आतंकियों ने लगातार फायरिंग की।
उधर...दक्षिण कश्मीर के काकपोरा में रविवार रात सुरक्षाबलों और सेना के शिविर पर हमला करने वाले आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक स्थानीय टैक्सी चालक भी मारा गया, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच, रथसुना (त्राल) में आतंकियों के एक दल ने अपने दिवंगत साथी सब्जार की कब्र पर आकर हवा में गोलियां चलाकर उसे सलामी दी। आतंकी सब्जार बट उर्फ सबा डान पिछले वर्ष 27 मई को ही एक अन्य आतंकी फैजान संग सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
इससे पहले शनिवार को ही जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था। आपको बता दें कि ऐसे बढ़ते हमलों पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने चेताया था कि आतंकवादियों की मदद करने वाला पाकिस्तान अमन नहीं चाहता तो भारत के सुरक्षाबलों की बंदूकें भी खामोश नहीं रहेंगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर हालात शांतिपूर्ण रहें तो सीजफायर रमजान के बाद भी लागू रह सकता है।
केंद्र सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि रमजान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा। भारत सरकार की ओर से कहा गया था कि आतंकियों की ओर से हमला होने की सूरत में सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकेंगे।
Published on:
28 May 2018 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
