
OPERTION IN ONWELL DONE BOYS
श्रीनगर। घाटी में आतंकियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब सुरक्षाबलों को सीधे चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मध्य कश्मीर के बडगाम जिले का है। जहां गोपालपुरा में रविवार देर रात आतंकियों ने एक पूर्व पुलिस अधिकारी के घर पर हलमा किया और फिर दो बंदूकें लूटकर फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोपालपुरा इलाके की नूरानी कॉलोनी में सेवानिवृत्त एसपी गुलाम अहमद शेख रहते हैं। रविवार देर रात उनके घर पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने आवास की सुरक्षा में लगे गार्डों को घेर कर उनके पास से दो कार्बाइन और चार मैगजीन लूट लीं और फिर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए और वो आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच चालू कर दी है। वहीं, बाद में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हथियार लूटने की इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मंसूबे काफी बढ़ गए हैं। पिछले माह ही आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर स्थित कुपवाड़ा में एक सुरक्षाकर्मी का सरकारी हथियार लूट लिया था। जबकि पूर्व मंत्री व विधायक अब्दुल हक खान जब कुपवाड़ा जिले में दौरे पर थे, तभी आतंकियों ने वहां ड्यूटी दे रहे एक सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया था और फिर उसके हथियार लूट कर ले गए थे। उस लूट की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन ने ली थी।
Published on:
15 Oct 2018 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
