नई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 03:52:17 pm
Prabhanshu Ranjan
Kanjhawala Hit and Drag Case: दिल्ली पुलिस ने कंझावला केस में चार्जशीट पेश कर दी है। 800 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने अंजलि सिंह की मौत के मामले की हुई अभी तक पूरी जांच को सिलसिलेवार तरीके से लिखा है। पुलिस चार्जशीट में 120 गवाहों के बयान दर्ज किए गए है।
Kanjhawala Hit and Drag Case: राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश को झकझोर देने वाले कंझावला केस में शनिवार को पुलिस ने चार्जशीट दायर की। 800 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने 7 लोगों को आरोपी बनाया है। अंजलि सिंह नामक लड़की की मौत से जुड़े इस मामले की चार्जशीट में 120 गवाहों के बयान दर्ज किए गए है। पुलिस ने चार आरोपी अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल पर हत्या की धारा लगाई गई है। इन चार के अलावा दीपक खन्ना, अंकुश और आशुतोष को भी आरोपी बनाया गया है। मालूम हो कि एक जनवरी 2023 को दिल्ली की सड़कों पर 20 वर्षीय अंजलि की लाश मिली थी। उसे कई किलोमीटर तक कार के नीचे घसीटा गया था। अंजलि की मौत के इस मामले में पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहल पर इस केस की जांच तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर शालिनी सिंह ने की थी।