20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक: मैसूर में कांग्रेस विधायक तनवीर सेत पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

विधायक पर हमला करने वाला आरोपी 20 वर्षीय फरहान गिरफ्तार हमले में तनवीर सेत गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज भर्ती

2 min read
Google source verification
a.png

,,

नई दिल्ली। कर्नाटक के मैसूर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस विधायक तनवीर सेत पर रविवार देर रात हमला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही चारो ओर हड़कंप मच गया।

विधायक को तुंरत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मैसूर के पुलिस कमिश्नर ने हॉस्पिटल पहुंच कर विधायक के हालचाल पूछे।

वहीं, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर हमले के आरोपी 20 वर्षीय फरहान को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

दिल्ली: सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुई शिवसेना, संसद में निभाएगी विपक्ष की भूमिका

मैसूर के पुलिस कमिश्नर टी बालकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में विधायक तनवीर सेत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी गर्दन के पास गंभीर चोटे आई है।

हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन चल रहा है। इस घटना ने विधायक के समर्थकों में भारी रोष है। यहां तक कि गुस्साए समर्थकों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

हालांकि इस बीच पहुंची पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर उसको हिरासत में ले लिया।

महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर बोले संजय राउत- इस बार CM शिवसेना का ही होगा

महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर फडणवीस का नमन- बाला साहेब ने दी स्वाभिमान की सीख

वहीं, इससे पहले ऐसी घटना केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत के साथ हुई थी। उन पर भी जानलेवा हमला किया गया था।

विधायक मनोज रावत पर अगस्तमुनि में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया था।