
नई दिल्ली।जम्मू और कश्मीर में आतंकी घटनाओं और हिंसा के चलते हुई मौतों का बड़ा मामला सामने आया है। एक रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले 27 सालों में राज्य में 41,000 से अधिक मौत हो चुकी हैं।
कश्मीर में रोजाना 4 मौत
सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक हिंसा और आतंकी गतिविधियों के चलते कश्मीर में प्रत्येक वर्ष 1519 लोगों की मौत हुई है, जिसके हिसाब से रोजाना औसतन 4 लोग मौत के शिकार हुए हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 1990 और मार्च 2017 के बीच मरने वाले लोगों में 14,000 नागरिक, 5000 सुरक्षा बल और 22,000 मिलिटेंट्स शामिल हैं। रिकॉर्ड के मुताबिक इस दौरान यहां 69,820 ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं, जो केवल आतंकवाद और हिंसा से संबंधित हैं। इसके अलावा 2586 आतंकी घटनाएं तो केवल सीमा पार से ही हुई हैं।
2014 के बाद आतंकी घटनाओं में बढ़ोत्तरी
रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2014 के बाद से आतंकी घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है। मार्च 2014 से इस साल तक 795 आतंकवाद संबंधी घटनाएं हुईं, जिनमें 397 आतंकवादी मारे गए जबकि 64 नागरिक और 178 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। 2014 में हुई 222 घटनाओं की तुलना में, 2016 में 322 घटनाएं घटी। 2014 में इन घटनाओं में 28 नागरिक और 47 सुरक्षाकर्मी और 110 आतंकवादी मारे गए। जबकि वहीं दूसरी ओर 2016 में यह संख्या 15, 82 और 150 थी। जानकारी के मुताबिक बुरहान वाणी की मौत के बाद कश्मीरी युवाओं के एक वर्ग के बीच अलगाव की भावना बढ़ी है। आंकड़ों के मुताबिक 2001 सबसे ज्यादा अस्थिरता रही, इस साल विभिन्न आतंकी घटनाओं में सबसे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की हत्या के मामले सामने आए।
यूएन में घिरा पाकिस्तान
यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में कश्मीर मसले पर बोल रहे पाक प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी को भारत ने करारा जवाब दिया है। पाक पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए भारत ने कहा है कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को कोई गलतफहमी न पाले, कश्मीर हमारा है। यूएन में भारत की प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों की फैक्ट्री है दुनिया को मानवाधिकार पर पाकिस्तान के ज्ञान की बांटने की जरूरत नहीं है। ईनम ने कहा कि पाकिस्तान खुद अपनी ही जमीन पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करता रहा है। यहीं नहीं ईनम गंभीर ने पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' बताते हुए कि वह लगातार आतंकियों को पनाह देता रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज पूरी तरह आतंक को पैदा कर रहा है। भारत की ओर से कहा गया कि भारत ने कहा कि अपने एक छोटे से इतिहास में पाकिस्तान आतंक का पर्याय हो गया है।
Published on:
25 Sept 2017 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
