15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: जम्मू से कठुआ जेल में भेजे गए बर्खास्त DSP दविंदर सिंह

जम्मू की बजाय कठुआ जेल में रहेंगे जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त DSP दविंदर सिंह Devinder Singh द्वारा 'जान को खतरा' बताए जाने के बाद किया गया यह फैसला

less than 1 minute read
Google source verification
 DSP दविंदर सिंह

DSP दविंदर सिंह

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-kashmir ) के बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह ( DSP Devinder Singh ) जिन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, अब जम्मू की बजाय कठुआ जेल ( Kathua Jail )
में रहेंगे और ऐसा उनके द्वारा अपनी 'जान को खतरा' बताए जाने के बाद किया गया। सूत्रों के अनुसार, सिंह ने उन्हें हीरानगर जेल भेजने की गुहार लगाई और बताया कि कोट भलवाल जेल में उनकी जान को खतरा है। यह उन आतंकियों का ठिकाना है, जो उनके नेतृत्व में किए गए अभियान में गिरफ्तार हुए थे।

दिल्ली: मनीष सिसोदिया के ओएसडी रिश्वत प्रकरण को लेकर राजनीति गरम, भाजपा ने आप को घेरा

जम्मू में एनआईए की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को सिंह सहित और चार अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिंह को शुक्रवार को हीरानगर जेल भेज दिया गया, जबकि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर नवीद बाबू सहित अन्य चार को जम्मू की कोट भलवाल जेल में भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए कई स्थानों पर छापेमारी के बाद जांच कर रही है जिसमें कश्मीर में स्थित सिंह का घर भी शामिल है।

मुंबई: एमएनएस ने मातोश्री के बाहर लगाए बैनर, अवैध घुसपैठियों को निकार करें बाहर

सूत्र इस ओर इशारा कर रहे हैं कि सिंह से पूछताछ जम्मू में ही की जाएगी और अभी के लिए दिल्ली भेजे जाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि डिलीट किए गए व्हाट्सऐप चैट का पता लगाने के लिए सिंह के फोन की जांच की जा रही है। 11 जनवरी को पुलिस ने दविंदर सिंह को जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह आतंकी नवीद, रफी और इरफान को जम्मू ले जा रहे थे।