5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल: पत्रकार की मौत मामले में IAS अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन गिरफ्तार

IAS Sriram Venkatiraman गिरफ्तार बाइक सवार पत्रकार को मारी थी टक्कर मौके पर ही हो गई थी पत्रकार की मौत

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Aug 03, 2019

IAS Sriram Venkatiraman

नई दिल्ली। केरल में पत्रकार को कार से टक्कर मारने वाले आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन ( IAS officer Sriram Venkatiraman ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मलयाली अखबार के पत्रकार के.एम. बशीर को शुक्रवार की रात श्रीराम की कार से टक्कर लगी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई। फिलहाल गिरफ्तार IAS श्रीराम का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पत्रकार को कुचल आगे बढ़ गई कार

समाचार पत्र सिराज के ब्यूरो प्रमुख के.एम. बशीर शुक्रवार की रात लगभग 12.45 बजे अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में एक आईएएस अधिकारी ने तेजी से कार चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें पत्रकार की मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर: घुसपैठ की तैयारी में मसूद अजहर का भाई, पीओके में 15 आतंकियों के साथ ली ट्रेनिंग

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट: प्रियंका गांधी का सवाल- आरोपी विधायक अब तक बीजेपी में क्यों

नशे में थे आईएएस

एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया से कहा कि तेज रफ्तार कार ने मुझे पीछे करते हुए बाइक में टक्कर मार दी। कार चालक IAS officer नशे में था। उसके साथ एक महिला भी थी। वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कार चलाने वाला व्यक्ति नशे में था। दुर्घटना के बाद वह पूरी तरह घबरा गया और पुलिस को मैंने फोन किया।

सीएम तक लगी न्याय की गुहार

केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की तिरुवनंतपुरम इकाई ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से इसे लेकर मुलाकात की थी। उन्होंने सीएम से उचित पुलिस जांच सुनिश्चित कराने, आरोपी IAS officer Sriram Venkatiraman को सजा और पीड़ित को न्याय दिलाए जाने की मांग की।