
बेंगलुरू। आईएएस अफसर डीके रवि की रहस्यमयी मौत के बाद अब उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रवि की पत्नी कुसुमा को अत्याधिक थकावट और तनाव के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुसुमा के पिता का कहना है कि वो अखबारों में अपनी पर्सनल लाइफ पर छपि पर्सनल रिपोर्ट्स के चलते बीमार हो गई थी। इसके अलावा कुसुम के पिता ने कहा कि, वे अखबार के खिलाफ गलत रिपोर्टिंग के लिए मानहानी का केस भी करेंगे।
इसस पहले आईएएस अधिकारी डी के रवि की मौत के कुछ घंटों बाद ही रवि की बैचमेट रही एक महिला ने बेंगलूरू पुलिस को बताया था कि रवि उसे अपनी शादी तोड़ने के लिए प्रताडित कर रहा था। बेंगलूरू पुलिस 16 मार्च को रवि का शव उसके फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2009 की बैचमेट रही इस महिला ने डीसीपी डॉ. रोहिणी सेपत काटोच को फोन किया था। शुरूआत में मामले की जांच के लिए नियुक्त की गई काटोच को महिला ने रवि की मौत के चार घंटे के भीतर ही बताया कि वे दोनों रेगुलर कॉन्टेक्ट में थे।
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी डीके रवि की रहस्मयी मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर बढ़ते दबाब के चलते आखिरकार कर्नाटक सरकार ने शक्रवार को मामला सीबीआई को सौंप दिया था। वहीं कर्नाटक सरकार द्वारा इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक सीएम को सीबीआई जांच कराने की सलाह दी थी।
Published on:
21 Mar 2015 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
