
सतना हादसे के घायलों की हालत गंभीर।
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सतना जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कार और डम्पर ट्रक के बीच इस हादसे में 7 लोगों की मौत होने की सूचना है। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं। घायलों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को रीवा के एक अस्पताल में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि करीब डेढ साल पहले भी सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे नंबर-7 पर कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हुई थी। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग कटनी से किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था। कार एक्सिडेंट में जान गंवाने वाले मृतकों को सुनील दुबे का परिवार था। सुनील दुबे को भारतीय नौसेना में कार्यरत थे।
Updated on:
09 Nov 2020 10:18 am
Published on:
09 Nov 2020 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
