
महाराष्ट्र सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 25
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मालेगांव के पास एक राज्य सरकार की बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ऑटो रिक्शा मंगलवार शाम व्यस्त मालेगांव-देवला रोड पर आपस में टकराकर एक कुएं में गिर गए थे। उस समय कम से कम 18 यात्रियों के मारे जाने की सूचना थी, और 30 को बचा लिया गया था।
अभी तक दो लोगों का पता नहीं चल सका है, जबकि गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मंगलवार देर रात तक दोनों वाहनों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया था। स्थानीय बचाव दल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने लापता यात्रियों की मौत होने की आशंका के बीच बचाव अभियान जारी रखा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। परिवहन मंत्री अनिल परब ने जिला अधिकारियों को उपचार सहित जीवित बचे लोगों की सभी मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हादसे के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।
ऑटोरिक्शा में यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जबकि हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम, मृतकों की पहचान करने और परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।
Updated on:
29 Jan 2020 03:43 pm
Published on:
29 Jan 2020 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
