नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला सामने आया है। घटना महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने अंधाधुंध गोली बरसाकर दोनों कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार दोनों की पहचान योगेश रालेभट और राकेश रालेभट की रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि एनसीपी राज्य में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। ऐसे में राज्य में सत्ताधारी दल बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गया है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम करीब 6.45 बजे की है। घटना के समय दोनों नेता जामनेर में स्थित अपनी दुकान के बाहर बैठे हुए थे। तभी बाइक पर सवार हो कर पहुंचे तीन बदमाशों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की ओर से की गई अंधाधुंध फायरिंग में दोनों नेताओं को आठ गोलियां लगीं। योगेश रालेभट एनसीपी की युवा इकाई में जिला महासचिव पद पर था। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद दोनों नेताओं को गंभीर हालत में नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।