
पंजाब: बच्चा चोरी का वीडियो आया सामने, पुलिस गिरफ्त में आरोपी
नई दिल्ली। पंजाब में एक बच्चा चोरी करने की कोशिश का वीडियो सामने आया है। लुधियाना शहर के ऋषि नगर में एक परिवार रात में घर के बाहर सो रहा था। इसमें एक चार साल की बच्ची भी सो रही थी। इसी दौरान एक कबाड़ी लेने वाला वहां पहुंचता है और सो रही मासूम को उठा कर ठेले पर रखता है। इसी दौरान उसकी मां जग जाती है और बच्ची को उसके हाथ से वापस छीन लेती है। उसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती है।
रात में तेज आवाज सुनकर आसपास में सो रहे लोग भी जग जाते हैं और आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ते हैं । कुछ दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया जाता है । पुलिस को सौंप दिया जाता है। यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि देशभर से बच्चा चोरी की खबरें लगातार आ रही हैं। वहीं इसके शक में कई लोगों की पिटाई भी हो गई है। जबकि कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
Updated on:
18 Sept 2019 01:20 pm
Published on:
18 Sept 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
