27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में ड्रग्स तस्करी के एक और मामले का भंडाफोड़, 34 लाख का MD जब्त

Drugs Smuggling Exposed: देश में ड्रग्स की तस्करी एक गंभीर समस्या है। अक्सर ही देश में ड्रग्स तस्करी के मामले सामने आते हैं और इनका पर्दाफाश होता है। आज मुंबई में ड्रग्स तस्करी के एक और मामले का भंडाफोड़ हुआ है।

2 min read
Google source verification
2_drug_peddlers_arrested.jpg

Arrested drug peddlers

देश में ड्रग्स की तस्करी (Drugs Smuggling) एक गंभीर समस्या है। अक्सर ही ड्रग्स की स्मगलिंग के कई मामले देश में देखे जाते हैं। कुछ असामाजिक तत्त्व दूसरे देशों से ड्रग्स खरीदकर भारत ले आते हैं और यहाँ इनकी तस्करी करते हुए महंगी कीमत पर देश के नौजवानों को बेचते हैं। इतना ही नहीं, विदेश के भी कई लोग अक्सर ही भारत में ड्रग्स की तस्करी करते हैं। भारत की एजेंसियाँ और पुलिस देश में ड्रग्स की तस्करी को रोकने और नशे के इन सौदागरों को उनके मंसूबों नाकामयाब करने के लिए अलर्ट रहती हैं। अक्सर ही देश में ड्रग्स की तस्करी के कई मामलों का पर्दाफाश होता है। इसी तरह का एक और मामला आज मुंबई (Mumbai) में देखने को मिला, जिसका भंडाफोड़ कर दिया गया।


34 लाख का MD जब्त

मुंबई में आज ड्रग्स की तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ हो गया। यह मामला मुंबई के डोंगरी (Dongri) इलाके का है, जहाँ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एंटी नॉरकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) के बांद्रा यूनिट (Bandra Unit) ने आज मुस्तैदी दिखाते हुए ड्रग्स की तस्करी के इस मामले का भंडाफोड़ कर दिया। मुंबई पुलिस के एंटी नॉरकोटिक्स सेल के बांद्रा यूनिट ने आज डोंगरी इलाके में दो ड्रग्स तस्करों को धर दबोचा। इसके साथ ही उन्होंने इन दोनों तस्करों के पास से MD (Mephedrone - मेफेड्रोन) भी जब्त किया, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 34 लाख रुपये है।


ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

दोनों ड्रग्स तस्करों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही दोनों पर NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट से कनेक्शन भी हो रही है जांच

मुंबई पुलिस इस मामले में इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट से कनेक्शन की भी जांच कर रही है। मुंबई पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ भी कर रही है।

यह भी पढ़ें- 69 वर्षीय बुज़ुर्ग ने अपनी 56 साल की पत्नी के चेहरे पर फेंका तेज़ाब, अफेयर का था शक