
Murder of a Man in love affair with married woman 4 Arrested in Arrah Bihar
Bhojpur Chandan Murder case: बिहार के भोजपुर जिला में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। लोगों ने प्रेमी को प्रेमिका से मिलते पकड़ लिया और उसको लाठी, डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। घटना कृष्णागढ़ थाना के सोहरा गांव की बताई जा रही है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। इधर मृतक के ब्राह्मण और आरोपी पक्ष के पिछड़ी जाति से होने के कारण गांव में तनाव का माहौल है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले चंदन तिवारी का सोहरा गांव की रहने वाली एक लडकी से प्रेम संबंध था। बताया जाता है कि चंदन सोमवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने सोहरा गांव गया था। इसी दौरान लोगों ने चंदन को पकड़ लिया और उसकी लाठी, डंडे से जमकर पिटाई कर दी। अत्यधिक पिटाई के कारण चंदन की घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी सोहरा गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक की प्रेमिका पहले से ही विवाहित है। कृष्णागढ़ के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में प्रेमिका के पति, देवर और ससुर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि मृतक चंदन तिवारी बनारस में जॉब करता था। कुछ दिनों पहले घर आने पर बीती रात रुबी नामक शादीशुदा महिला से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी को बुलाया था, या वह खुद मिलने पहुंचा था। इधर, घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। मामले में पुलिस ने शादीशुदा महिला रुबी देवी, उसके पति राजू पासवान, देवर सचिन पासवान और ससुर वीर बहादुर पासवान को गिरफ्तार किया है।
Published on:
15 Nov 2022 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
