29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैना साहनी तंदूर कांड: उम्रकैद की सजा काट चुके सुशील शर्मा की तुरंत रिहाई के आदेश

सुशील शर्मा ने अपनी पत्नी नैना की अवैध संबंधों के शक में हत्या कर दी उसके शव को तंदूर में जलाने की कोशिश की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Dec 21, 2018

Naina Sahni

नैना साहनी तंदूर कांड: उम्रकैद की सजा काट चुके सुशील शर्मा की तुरंत रिहाई के आदेश

नई दिल्ली। नैना साहनी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेस नेता सुशील कुमार शर्मा को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को शर्मा की तुरंत रिहाई का आदेश जारी किया है। सुशील 1995 में अपनी पत्नी नैना साहनी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

सजा काटने के बाद भी जेल में है सुनील

जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने शर्मा द्वारा दाखिल रिहाई की याचिका को मंजूर कर लिया। सजा समीक्षा बोर्ड ने शर्मा की समयपूर्व रिहाई की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह अपनी पत्नी की क्रूर हत्या के लिए दोषी है। शर्मा के वकील अमित साहनी ने कोर्ट को बताया कि शर्मा 1995 से जेल में बंद है और वह अपनी अधिकतम निर्धारित सजा को पहले ही पूरा कर चुका है।

कैसे पकड़ा गया तंदूर कांड का दोषी

2 जुलाई 1995 को सुशील शर्मा ने अपनी पत्नी नैना की अवैध संबंधों के शक में हत्या कर दी थी। शर्मा ने उसे गोली मारी थी और उसके शव के टुकड़े कर एक रेस्तरां के तंदूर में जलाने की कोशिश की थी। उसने लाश को जल्दी से जलाने के लिए रेस्टोरेंट में रखे मक्खन का भी इस्तेमाल किया था।, मक्खन के इस्तेमाल से तंदूर से लपटें उठने लगीं और आसपास को लोगों को शक हुआ का आग लग गई है। मौके पर आसपास के लोग पहुंचे तो मामले का खुलासा हो गया। इस मामले में शर्मा को पहले फांसी की सजा हुई थी जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद में तब्दील कर दिया। ये मामला तंदूर कांड के नाम से सुर्खियों में आया था। शर्मा इस मामले में 28 सालों से जेल में बंद था


बड़ी खबरें

View All

क्राइम

ट्रेंडिंग