
Nikki Yadav Murder Case: Police recovered The car inside Sahil Gehlot Murdered Nikki
Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने आज उस कार को जब्त कर लिया है, जिसमें आरोपी साहिल गहलोत ने निक्की की हत्या की थी। दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी साहिल गहलोत की सफेद रंग की कार को जब्त कर लिया गया है। दूसरी ओर इस केस में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साहिल की शादी की जानकारी मिलने पर निक्की और उसका झगड़ा हुआ था। जिसके बाद साहिल ने निक्की को मनाने के लिए लॉग ड्राइव की बात कहकर उसे बुलाया था। फिर उसे उसी कार से घुमाने ले गया। कश्मीरी गेट के पास साहिल ने मोबाइल डाटा केवल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी। और फिर उसकी लाश को लेकर दिल्ली की सड़कों पर करीब 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा।
पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया आरोपी
दूसरी ओर आरोपी साहिल को पुलिस ने आज साकेत कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगी। इधर पुलिस ने उस कार को जब्त कर लिया है, जिसमें आरोपी ने निक्की की हत्या की।
कश्मीरी गेट ISBT के पास की हत्या
साहिल ने कार में बगल वाली सीट पर निक्की की लाश रखी थी। और उसे बड़े इत्मीनान से घुमाता रहा। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम के सूत्रों ने बताया कि साहिल ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास निक्की की हत्या की। फिर कार में उसकी लाश लेकर 40 किलोमीटर तक घुमाते हुए अपने गांव मित्राऊं पहुंचा। जहां साहिल ने निक्की की लाश को अपने बंद पड़े ढाबे की फ्रिज में छिपा दिया।
पोस्टमार्टम के लिए लाया गया निक्की का शव
दूसरी ओर निक्की यादव के शव को दिल्ली के राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का सही पता चलेगा। इधर निक्की के पिता सुनील ने कहा, "शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, इसलिए इसमें समय लग रहा है।"
कोचिंग सेंटर में मिले थे दोनों
पुलिस की पूछताछ में साहिल गहलोत ने खुलासा किया कि 2018 में वह युवती से पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में मिला था, जहां वह एसएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शामिल हुआ था। पुलिस आयुक्त ने बताया कि उस समय निक्की उत्तम नगर में आकाश संस्थान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। दोनों एक ही बस में रोजाना अपने-अपने संस्थान जाते थे और वे दोस्त बन गए और बाद में प्यार हो गया।
ग्रेटर नोएडा में लिव इन में रहे, कई जगह साथ घूमने भी गए
अधिकारी ने कहा, "दोनों ने कोचिंग क्लास से पहले और बाद में मिलना शुरू किया। फरवरी 2018 में आरोपी ने ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में डी. फार्मा में प्रवेश लिया और उसने उसी कॉलेज में बीए (इंग्लिश ऑनर्स) में भी प्रवेश लिया। इसके बाद दोनों वे ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में एक साथ रहने लगे। वे एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए और मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून आदि जैसे कई स्थानों की यात्रा भी की।
यह भी पढ़ें - दिल्लीः गर्लफ्रेंड को गला घोट मार डाला, फ्रिज में शव छिपाया और कुछ घंटों बाद की शादी
Published on:
15 Feb 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
