मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस की आरोपी और उनके पति के बीच रिश्तों में नया एक नया ट्विस्ट आ गया है। शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी तलाक लेने की तैयारी कर रहे हैं। पीटर मुखर्जी के वकील ने बताया कि वह शीना से जनवरी से ही तलाक लेने के लिए मन बना चुके हैं लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते अभी वह तलाक नहीं ले रहे।
पीटर मुखर्जी के वकील मिहिर घीवाला ने बताया कि पीटर ने मुझे जनवरी में ही बता दिया था उनके और इंद्राणी के बीच रिश्ता खत्म हो गया है और वह डिवॉर्स लेना चाहते हैं लेकिन चूंकि अभी उनकी जमानत याचिका लंबित है इसलिए तलाक की प्रक्रिया भी रुकी पड़ी है।
इंद्राणी ने पीटर को भेंजे थे 40 लेटर
पीटर के एक और वकील पोंडा के मुताबिक इंद्राणी ने पीटर को 40 चिठ्ठिया भेजी थी। इसके जवाब में पीटर ने इंद्राणी को उनके जन्मदिन पर बहुत ही रोमांटिक लेटर भेजा था। तबतक सब कुछ ठीक चल रहा था। इसके बाद पीटर का मन बदल गया और वो तलाक लेने की बात सोचने लगे।
इंद्राणी ने बताया था उन्हे है जानलेवा बीमारी
इंद्राणी पीटर को लगातार चिट्ठियां लिखती रहीं और कहती रहीं कि उनकी बेगुनाही साबित हो जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि साल 2016 उनके लिए अच्छा होगा। जिसके बाद पीटर ने चिट्ठी का जवाब दिया। इंद्राणी ने 21 दिसंबर को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने एक जानलेवा बीमारी की शिकायत की थी।
अगस्त 2015 से जेल में बंद है इंद्राणी
शीना बोरा मर्डर मामले में इंद्राणी मुखर्जी को पिछले साल अगस्त में उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय को अरेस्ट किया गया था। बाद में नवंबर में पीटर मुखर्जी को भी इस केस में आरोपी बनाया गया। फिलहाल इंद्राणी बाइकुला जेल में और पीटर आर्थर रोड जेल में बंद हैं। वहीं पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका कोर्ट में लंबित है और उसपर गुरुवार को सुनवाई होनी है।