21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

एनडी तिवारी के बेटे रोहित की मौत में बड़ा खुलासा पूर्व सीएम के बेटे की हुई थी हत्या रोहित की पत्नी दिल्ली से बाहर

less than 1 minute read
Google source verification
nd tiwari and Rohit Shekhar Tiwari

एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत के मामले में काफी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित की दिल का दौरा पड़ने या ब्रेन हेम्ब्रेज से नहीं हुई थी बल्कि उसकी हत्या हुई है। बताया जा रहा है कि तकिए या किसी दूसरी चीज से उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या की गई।

'रोहित शेखर की हुई थी हत्या'

शुक्रवार को एम्स हॉस्पिटल ने दिल्ली पुलिस को रोहित शेखर की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित की हत्या हुई है, किसी ने तकिए या दूसरी चीज से उसका मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पोस्टमोर्टम रिपोर्ट मिलते ही दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने में हत्या यानी आईपीसी 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गयी है। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर क्राइम ब्रांच के बड़े अधिकारियों ने रोहित के डिफेंस कॉलोनी के घर जाकर उसके घरवालों से पूछताछ की। फिलहाल, क्राइम ब्रांच को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

रोहित की पत्नी दिल्ली से बाहर

गौरतलब है कि रोहित की पत्नी अपूर्वा फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं। फोरेंसिक टीम ने भी मौका-ए-वारदात की जांच की है। बता दें कि रोहित अपनी मां, पत्नी और चचेरे भाई के साथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में रहते थे। 16 अप्रैल को रोहित की मां उज्ज्वला दोपहर में साकेत इलाके के मैक्स अस्पताल मेडिकल जांच ले लिए गयीं थीं। तभी उन्हें घर से नौकरों और उनके दूसरे बेटे सिद्धार्थ ने फोन कर बताया कि रोहित को नाक से खून निकल रहा है और उसके हाथ पैर ठंडे पड़ गए हैं। लेकिन, जब रोहित को हॉस्पिटल ले जाएगा तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।