
गैस रिसाव की चपेट में आए 15 कर्मचारी इफको के अस्प्ताल में भर्ती।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के फूलपुर में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड के प्लांट में गैस रिसाव का बड़ा मामला सामने आया है। गैस रिसाव की घटना में अभी तक दो व्यक्तियों की मौत हुई है। घटना के बाद इफको ने प्लांट के रिसाव वाले यूनिट को बंद कर दिया है। प्लांट के यूरिया उत्पादन इकाई में पंप लीकेज के कारण गैस रिसाव की सूचना है।
15 कर्मचारियों की तबीयत खराब
जानकारी के मुताबिक इफको के प्लांट में अमोनिया गैस के रिसाव से मरने वालों में अधिकारी वीपी सिंह और अभयनंदन शामिल हैं। गैस रिसाव की चपेट में आने से इफको में तैनात 15 कर्मचारियों की तबीयत खराब है। सभी को इलाज के लिए इफको के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि बीती रात 11 बजे फूलपुर इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे। इस घटना में वो भी झुलस गए। इन दोनों अफसरों को मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकाला।
Updated on:
23 Dec 2020 09:02 am
Published on:
23 Dec 2020 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
