15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम रहीम की काली दुनिया में साध्वियों से दुष्कर्म को कहा जाता था पिताजी की माफी

बाबा ने 28 और 29 अगस्त 1999 की रात उसे अपनी गुफा में बुलाया और उसका बलात्कार किया।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 26, 2017

ram rahim

नई दिल्ली। सीबीआई की पंचकुला स्पेशल कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को बलात्कारी करार दिया है, जिससे उनका सलाखों के पीछे जाना तय हो गया है। लेकिन इस प्रकरण बलात्कार की शिकार उन दो महिलाओं का संघर्ष याद रखना होगा, जिनकी लंबी लड़ाई के कारण रहीम गुनहगार साबित हुए। बता दें कि बलात्कार होने के करीब दस साल बाद तो इन पीडि़त महिलाओं के बयान 2009 और 2010 में दर्ज किए गए। इन महिलाओं ने अपने बयान में उस असहनीय पीड़ा और अपमान का जिक्र किया है, जिसका उन्हें बाबा के आश्रम में सामना करना पड़ा।

गुफा में महिलाओं को बनाया जाता था हवस का शिकार

दरअसल, सीबीआई कोर्ट केसामने पीडि़त साध्वियों ने अपने बयान में पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे पॉवर फुल बाबा उनका और डेरे की अन्य महिलाओं को अपनी गुफा में बुलाकर उनका बलात्कार करता था। बता दें कि आश्रम में बाबा का आवास गुफा के नाम से प्रसिद्ध था। पीडि़ताओं ने अपने बयानों में बताया कि बाबा किस तरह अपने रसूख का बखान करते हुए खुद को भगवान की श्रेणी में रखता था। साध्वियों ने यह तक भी खुलासा किया कि बाबा के शिष्य बलात्कार के लिए माफी शब्द का इस्तेमाल करते थे। एक बात ओर बाबा की गुफा में केवल महिला अनुयायियों की तैनाती ही हुआ करती थी।

परिजनों की अंधभक्ति को ठहराया कसूरवार

सीबीआई जज के सामने पीडि़ताओं ने अपने बयान में बताया कि अधिकांश लड़कियां डेरे में अपने परिजनों की अंधभक्ति के कारण भी रहने को मजबूर थी। उनकी अंधभक्ति का आलम यह था कि शिकायतों के बावजूद परिजन उनकी बात पर यकीन करने को तैयार नहीं थे। हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली एक पीडि़ता ने स्पेशल सीबीआई जज एके वर्मा के सामने 28 फरवरी 2009 को अपना बयान दर्ज करवाया था। इसके मुताबिक, पीडि़ता अपने भाई की वजह से जुलाई 1999 से डेरे में रह रही थी। बाद में अपनी बहन के लिए न्याय पाने के संघर्ष के दौरान इस भाई की हत्या करा दी गई थी।

साध्वियों को दिए जाते थे अलग नाम

पीडि़त साध्वियों ने अपने बयान में यह भी बताया कि शुरुआत में तो उसे समझ में ही नहीं आया, जब महिला अनुयायियों ने उससे पूछा कि क्या उसे पिताजी से माफी मिली। लेकिन स्थिति स्पष्ट तब हुई जब बाबा ने 28 और 29 अगस्त 1999 की रात उसे अपनी गुफा में बुलाया और उसका बलात्कार किया। 9 सितंबर 2010 को एक दूसरी साध्वी ने अपने बयान में बताया कि वह जून 1998 में डेरे से जुड़ी थी। सिरसा की रहने वाली इस पीडि़ता को गुरमीत राम रहीम ने उसे नजम नाम दिया था। वह भी अपने घरवालों के कहने पर डेरे में आई थी। 1999 में जब उसकी ड्यूटी गुफा में लगी थी, उसे अंदर बुलाया गया। इसके बाद डेरा प्रमुख ने उसका रेप किया।

ये भी पढ़ें

image