पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ यह यंग साइंटिस्ट, ऐसी लाइफ जीने का है शौकीन
नई दिल्ली। उत्तराखंड के रुड़की के रहनेवाले साइंटिस्ट निशांत अग्रवाल को भारत के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ब्रह्मोस के इंजीनियर पर आरोप है कि उसने देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान और दूसरे देशों को दी है।
जांच एजेंसी के मुताबिक, निशांत हनीट्रैप का शिकार हुआ है। हमने जब उसके बारे में पड़ताल की तो कई तथ्य सामने आए हैं। निशांत काफी लग्जीरियस लाइफ जीने का शौकीन है। इसकी बानगी हम कुछ तस्वीरों के जरिए आपको दिखाने जा रहे हैं।
जांच के दौरान यह भी पता चला है कि निशांत फेसबुक पर काफी एक्टिव रहता है। अधिकारियों ने यह भी दावा किया है कि अग्रवाल बहुत संवेदनशील काम में लगे होने के बावजूद काफी लापरवाह था। इसके चलते वह पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी का आसानी से शिकार बन गया।
आप इन तस्वीरों को देखन के बाद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि निशांत को किस तरह की लाइफ पसंद है। निशांत ने बीयर पीते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। इतना ही नहीं महंगी गाड़ियों पर भी वह सवारी करते नजर आ रहा है। ये सभी तस्वीर निशांत ने खुद फेसबुकर पर शेयर किए हैं।
कुछ तस्वीरें इंडिया की हैं तो कुछ विदेश दौरे की। हो सकता है निशांत की इस आदत और शौक को देखकर उसे आसानी से ट्रैप कर लिया गया हो। निशांत ने अपने फेसबुक पर आखिरी पोस्ट 20 सितंबर को किया था। तब उसने यंग साइंटिस्ट के तौर पर मिले अवार्ड की फोटो शेयर की थी।
इस बीच, निशांत की गिरफ्तारी के बाद उसकी फेसबुक पोस्ट पर अचानक बड़ी संख्या में कमेंट आने शुरू हो गए। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि निशांत के बचाव में पाकिस्तान के कुछ संदिग्ध लोग भी सामने आए हैं और उसे निर्दोष बता रहे हैं। हालत यह है कि निशांत की पोस्ट पर आईएसआई जिंदाबाद के नारे तक लग रहे हैं।
कई पाकिस्तान यूजर्स उसका समर्थन कर रहे हैं। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर निशांत को धन्यवाद दिया जा रहा है। वहीं, भारतीय यूजर्स निशांत को गद्दार बता रहे हैं। निशांत के फेसबुक पोस्ट पर जमकर बहस छिड़ी हुई है।
Hindi News / Crime / पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ यह यंग साइंटिस्ट, ऐसी लाइफ जीने का है शौकीन, देखें फोटोज