13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP: मनावर में हिंसा भड़की, 4 दुकानें जलाई, धारा 144 लागू

नगर में बजरंग दल की शौर्य यात्रा के बाद मंगलवार को विवाद की स्थिति पैदा हो गई। दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर पथराव हुआ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jan 13, 2016

manawar Voilance

manawar Voilance

मनावर। धार जिले के मनावर में बजरंग दल की शौर्य यात्रा के बाद मंगलवार को विवाद की स्थिति पैदा हो गई। दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर पथराव हुआ। बस, मोटरसाइिकल में आग लगा दी गई दुकानों में तोडफ़ोड़ की और हथियारों से हमले हुए। घटना में बाकानेर चौकी प्रभारी व धरमपुरी टीआई समेत 9 लोगों के घायल होने की खबर है। नगर में 144 लगा दी गई है। हालात बिगड़ते देख इंदौर, बाकानेर, धरमपुरी, धार से फोर्स बुलाई गई। पथराव में बाकानेर चौकी प्रभारी ज्योति पटेल, धरमपुरी टीआई साहू सहित पुलिसकर्मी व अन्य लोग घायल हुए हैं।

फंसे रहे बच्चे
देर रात को एक टायर शोरूम में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी। मनावर में एक ही दमकल होने से आग बुझाने के लिए धरमपुरी से दमकल बुलाया गया। अधिकतर स्कूलों से बच्चों को पालक खुद जाकर ले आए थे, लेकिन एक निजी स्कूल के बच्चे स्कूल में ही फंसे रह गए। रात 7.15 बजे सभी बच्चों को पुलिस सुरक्षा में बस से उनके घर छुड़वाया गया।

एसपी राजेश हिंगणकर के छुट्टी पर होने से बड़वानी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और खरगोन एसपी अमित सिंह को मनावर भेजा गया। उनके पहुंचते ही पुलिस ने थाने के आसपास जमा भीड़ को खदेडऩा शुरू किया। आसपास के थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा। बड़वानी व खरगोन एसपी को मनावर भेजा गया है। दोपहर में हुई घटनाओं के बाद स्थिति काबू कर ली गई है। उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

ये भी पढ़ें

image