मनावर। धार जिले के मनावर में बजरंग दल की शौर्य यात्रा के बाद मंगलवार को विवाद की स्थिति पैदा हो गई। दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर पथराव हुआ। बस, मोटरसाइिकल में आग लगा दी गई दुकानों में तोडफ़ोड़ की और हथियारों से हमले हुए। घटना में बाकानेर चौकी प्रभारी व धरमपुरी टीआई समेत 9 लोगों के घायल होने की खबर है। नगर में 144 लगा दी गई है। हालात बिगड़ते देख इंदौर, बाकानेर, धरमपुरी, धार से फोर्स बुलाई गई। पथराव में बाकानेर चौकी प्रभारी ज्योति पटेल, धरमपुरी टीआई साहू सहित पुलिसकर्मी व अन्य लोग घायल हुए हैं।