नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार को दो गुटों के बीच गैंगवार हुई। बुराड़ी इलाके में गोगी और टिल्लू गैंग के सदस्य आपस में भिड़ गए और जमकर गोलियां चली। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए।
इस शूटआउट का एक सीसीटीवी फुटेज दिल्ली पुलिस ने जारी किया है। जिसमें दोनों गैंग सरेआम गोलियां चलाते दिख रहे हैं। अचानक हुई इस गोलीबारी से सड़क पर अफरा तफरी मच गई।