
Shraddha Murder Case Accused Aftab no remorse, he is smiling during inquiry, today narco test
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डरकेस का आरोपी आफताब पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह बीते कई दिनों से पुलिस को गुमराह करते हुए अपना बयान कई बार बदल चुका है। ऐसे में अब मामले का सच सामने लाने के लिए आफताब का नार्को टेस्ट करेगी। पहले नार्को टेस्ट आज कराए जाने की बात सामने आई थी। लेकिन अब अधिकारियों ने बताया कि आज नार्को टेस्ट नहीं होगा।
मामले की जांच कर रहे FSL टीम के सहायक संचालक संजीव गुप्ता ने बताया कि आज नार्को टेस्ट नहीं हो रहा है। दिल्ली पुलिस का अनुरोध आ चुका है और हमारी डाइरेक्टर के भी आदेश इसको जल्द कराने के हैं। हमारी टीम 3 दिन से इसपर काम कर रही है। नार्को टेस्ट करने से पहले कुछ मापदंड होते हैं जिन्हें पूरा किया जा रहा है। फोरेंसिक मनोविज्ञान प्रभाग विभाग प्रमुख डॉ. पुनीत पुरी ने बताया कि पॉलीग्राफ परीक्षण के लिए व्यक्ति की अनुमति चाहिए होती है, कोर्ट ने हमें नोर्को टेस्ट की अनुमति दी है। अगर हमें आज कोर्ट के आदेश मिल जाते हैं तो 10 दिनों में पॉलीग्राफ, मनोविज्ञानिक और नार्को परीक्षण के सारे काम पूरे हो जाऐंगे।
एफएलएल के सहायक संचालक संजीव गुप्ताा ने बताया कि दिल्ली पुलिस का अनुरोध आ चुका है और हमारी डाइरेक्टर के भी आदेश इसको जल्द कराने के हैं। हमारी टीम 3 दिन से इसपर काम कर रही है। नार्को टेस्ट करने से पहले कुछ मापदंड होते हैं जिन्हें पूरा किया जा रहा है, वह होते ही नार्को टेस्ट किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट होगा। पुलिस आरोपी आफताब को लेकर दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल के लिए निकल चुकी है। बताया जा रहा है कि अंबेडकर हॉस्पिटल में आफताब का नार्को टेस्ट होगा। मालूम हो कि नार्को टेस्ट में पुलिस आरोपी को अर्धबहोशी की अवस्था में ले जाकर केस से जुड़े सवाल पूछती है। इस दौरान कई विशेषज्ञों की टीम होती है। जो आरोपी के जवाबों को डिकोड करते हुए मामले का सच सामने लाते है।
आफताब के नार्को टेस्ट को लेकर पुलिस ने 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है। जिसमें श्रद्धा से उसके रिश्ते, दोनों में बीच खटास के साथ-साथ हत्या तक के कारणों को जाना जाएगा। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी छत्तरपुर स्थित आरोपी के किराए के मकान में भी जांच कर रहे है। आरोपी आफताब का कहना है कि उसे श्रद्धा के हत्या करने के बाद सबूतों को मिटाना शुरू कर दिया था। उसने श्रद्धा के तीन से चार फोटो को जला दिया था और उसकी चीजें भी फेंक दी थी।
आरोपी को महरौली के जंगलों में शनिवार की रात तलाशी अभियान के दौरान ले जाया गया था। इस दौरान वह पूरे समय मुस्कुराता रहा। दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह जंगल में तलाशी अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों से नॉर्मल तरीके से बात कर रहा था, मानो कुछ हुआ ही न हो। इससे पुलिसकर्मी भी हैरान है।
Updated on:
21 Nov 2022 01:14 pm
Published on:
21 Nov 2022 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
