26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्वेतांबर जैन समाज 6 से 13 सितंबर तक मनाएगा पर्युषण पर्व

प्रतिदिन सुबह 6 से 6.30 प्रार्थना, सुबह 9 से10 बजे तक व्याख्यान, दोपहर में धार्मिक अभ्यास 2.30 से 3.30, प्रतिक्रमण शाम को 6 से 7 बजे तक होंगे।

2 min read
Google source verification
festival

श्वेतांबर जैन समाज 6 से 13 सितंबर तक मनाएगा पर्युषण पर्व

बिलासपुर. श्वेतांबर जैन समाज 6 से 13 सितंबर तक पर्वराज पर्युषण मनाया जाएगा। इसमें कठोर तप करते हुए श्रावक-श्राविकाएं संवत्सरी प्रतिक्रमण, जाप, भक्ति, आरती जैसे कार्यक्रम करते हुए भक्ति की जाएगी। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अलग-अलग जगहों पर सामूहिक तप, आराधना व प्रवचन का कार्यक्रम होगा। जैन समाज के अमरेश जैन ने बताया कि सभी ने तैयारी पूरी कर ली है।
गुजराती भवन टिकरापारा : दशाश्रीमाणी स्थानकवासी जैन संघ द्वारा 6 सितंबर से 13 सितंबर तक पर्युषण महापर्व का आयोजन किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष भगवान दास सुतारिया ने बताया कि प्रतिदिन धार्मिक आयोजन में जैन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद से धर्म आराधना कराने के लिए बहने सुनीता बेन दोषी, प्रियंका बेन दोषी पधार रही हैं। उनका प्रतिदिन सुबह 6 से 6.30 प्रार्थना, सुबह 9 से10 बजे तक व्याख्यान, दोपहर में धार्मिक अभ्यास 2.30 से 3.30, प्रतिक्रमण शाम को 6 से 7 बजे तक होंगे। प्रतिदिन प्रभावना, धार्मिक ज्ञान और गेम का भी आयोजन होगा। सभी कार्यक्रम जैन उपाश्रय गुजराती भवन टिकरापारा में आयोजित होंगे। सभी कार्यक्रमों में जैन और जैनत्तर की उपस्थिति प्रतिदिन रहेगी।

भगवान की शोभायात्रा पहुंचेगी चोपड़ा भवन : जैन श्वेतांबर श्रीसंघ के विमल चोपड़ा ने बताया कि 6 सितंबर से 13 सितंबर तक होने वाले पर्युषण पर्व में 6 सितंबर को सुबह 8 बजे भगवान की शोभायात्रा होटल आनंदा के पास से चोपड़ा भवन पहुंचेगी। प्रतिदिन भगवान की पक्षाल एवं पूजा प्रार्थना सुबह 8 बजे से 9 बजे तक होगी। भगवान महावीर स्वामी जन्म वाचन दिवस एवं 14 स्वप्नों की बोली 10 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे से, संवत्सरी प्रतिक्रमण 13 सितंबर को शाम 4 बजे से एवं प्रतिदिन स्तवन, जाप भक्ति, आरती एवं प्रतियोगिता रात्रि 7.30 बजे से 10 बजे तक
होगी। सभी कार्यक्रम तारबाहर स्थित चोपड़ा भवन में आयोजित किए जाएंगे।
जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज : समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र मालू ने बताया कि पर्युषण महापर्व में मुंबई से उपासिका भाग्यवती कछारा एवं मीना सुबद्रा आ रही हैं, जो प्रतिदिन धार्मिक प्रवचन प्रतिक्रमण करवाएंगी। प्रतिदिन सुबह 9 से 10 प्रवचन, दोपहर धर्म चर्चा, शाम को प्रतिक्रमण एवं रात्रि में प्रवचन होगा। सभी कार्यक्रम वैशाली नगर निवासी हूल्लास चंद गोलछा के यहां होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहेंगे।